scorecardresearch
 

भ्रष्टाचार के आरोप में 2 उपाध्यक्ष सहित फीफा के 7 अधिकारी गिरफ्तार

फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) के लिए बुधवार का दिन काफी बुरा रहा. अगले अध्यक्ष का चयन होने से दो दिन पहले बुधवार को स्विट्जरलैंड की पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में फीफा के सात अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें दो उपाध्यक्ष भी शामिल हैं.

Advertisement
X

फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) के लिए बुधवार का दिन काफी बुरा रहा. अगले अध्यक्ष का चयन होने से दो दिन पहले बुधवार को स्विट्जरलैंड की पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में फीफा के सात अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें दो उपाध्यक्ष भी शामिल हैं.

Advertisement

इधर स्विस संघीय न्याय कार्यालय ने भी फीफा वर्ल्ड कप-2018 और 2022 की मेजबानी पर आपराधिक मामले के तहत जांच शुरू करने की घोषणा की है. स्विस संघीय न्याय कार्यालय के अधिकारियों ने अमेरिका द्वारा प्रत्यर्पण के अनुरोध के बाद यह गिरफ्तारियां हुईं.

शुक्रवार को अगले अध्यक्ष पद के लिए होने वाले फीफा के अधिवेशन में शामिल होने आए अधिकारियों को स्विट्जरलैंड से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार होने वालों में शामिल दोनों उपाध्यक्षों में एक उरुग्वे फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष यूजेनियो फिगुएरेडो और दूसरे कोंकाकैफ के अध्यक्ष जेफ्री वेब हैं.

अन्य गिरफ्तार अधिकारियों में कोस्टारिका फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष और कोनकाकैफ के कार्यकारी सदस्य एडुआडरे ली, ब्राजीलियाई फुटबॉल महासंघ (सीबीएफ) के पूर्व अध्यक्ष जोस मारिया मारिन और मध्य अमेरिकी फुटबॉल संघ और निकारागुआ फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष जुलियो रोचा शामिल हैं. गिरफ्तार होने वाले दो अन्य फुटबॉल अधिकारी हैं कैमैन आइलैंड फुटबॉल संघ के महासचिव और कोनकाकैफ के में वरिष्ठ पदस्थ ब्रिटेन के कोस्तास टक्कास और वेनेजुएला फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष राफेल एस्क्विवेल शामिल हैं.

Advertisement

इस बीच फीफा के प्रवक्ता वाल्टर डी ग्रेगोरियो ने घोषणा की है कि अध्यक्ष पद के लिए होने वाला मतदान निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही होगा और किसी भी मामले में जांच की परिधि से दूर मौजूदा अध्यक्ष सेप ब्लाटर लगातार पांचवें कार्यकाल के लिए चुनाव में खड़े होंगे.

ग्रेगोरियो ने ब्लाटर और फीफा के महासचिव जेरोम वाल्के के संदर्भ में कहा, 'फीफा के महासचिव और अध्यक्ष का इन सबसे कोई लेना-देना नहीं है.' फीफा के छह अधिकारियों को उनके होटल से बुधवार को तड़के गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य अधिकारी को बाद में गिरफ्तार किया गया.

ज्यूरिख पुलिस अधिकारी सादी वर्दी में बुधवार को तड़के एक लग्जरी होटल में घुसे, कोर्ट से मिले आदेश को दिखाया और संदिग्ध अधिकारियों के कमरों की चाबियां हासिल कर लीं. अधिकारियों की गिरफ्तारी बिना किसी शोर-शराबे के की गई. गिरफ्तार किए गए फीफा अधिकारियों से बाद में पूछताछ की जाएगी.

एफओजे द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 'रिश्वत लेने के आरोपी अधिकारियों, मीडिया में खेल जगत के प्रतिनिधियों और प्रायोजक कंपनियों पर फीफा के प्रतिनिधिमंडल और फीफा से संबद्ध अन्य अधिकारियों को फीफा की योजना के तहत 10 करोड़ डॉलर से अधिक राशि का भुगतान करने में संलिप्त होने का आरोप है.'

एफओजे के बयान में आगे कहा गया है, 'ऐसा संदेह जताया जा रहा है कि इसके बदले में उन्हें दक्षिणी अमेरिका में होने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए मीडिया, मार्केटिंग और प्रायोजन के अधिकार दिए गए.' इस बीच स्विस संघीय न्याय कार्यालय के वकीलों ने बुधवार को फीफा वर्ल्ड कप 2018 और 2022 की मेजबानी प्रदान करने के सिलसिले में आपराधिक मामले के तहत जांच शुरू कर दी है. स्विस प्रॉसिक्यूटर कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, उन्होंने फीफा के मुख्यालय से इलेक्ट्रॉनिक डेटा और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं.

Advertisement

स्विस पुलिस ने कहा है कि वे वर्ल्ड कप की मेजबानी देने के लिए दिसंबर, 2010 में हुए मतदान में हिस्सा लेने वाले फीफा की कार्यकारी समिति के 10 सदस्यों से पूछताछ करेंगे. घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फीफा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रिंस अली बिन अल-हुसेन ने कहा है कि यह फुटबाल के लिए दुखद दिन है. अल-हुसेन शुक्रवार को होने वाले फीफा अध्यक्ष पद के चुनाव में मौजूदा अध्यक्ष सेप ब्लाटर के लिए मुख्य चुनौती माने जा रहे हैं.

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement