फीफा के दो सदस्यीय दल ने गोवा का अपना दौरा पूरा कर लिया. इस दौरान उन्होंने राज्य में फुटबॉल के विकास को लेकर विभिन्न हितधारकों से चर्चा की.
फुटबॉल के विकास से संबंधित था दौरा
फीफा के दक्षिण और मध्य एशिया के क्षेत्रीय विकास अधिकारी डा. शाजी प्रभाकरण और तकनीकी अधिकारी विन्सेंट सुब्रहमण्यम ने राज्य का दौरा किया. उनके साथ आईलीग सीईओ और एआईएफएफ अकादमी निदेशक स्काट ओडोनेल भी थे. यह दौरा AIFF के सात भारतीय राज्यों में फुटबाल को विकसित करने के पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया गया था. यह प्रोजेक्ट AIFF की चार साल की रणनीतिक योजना का हिस्सा है.
इनपुट: भाषा