फीफा वर्ल्ड कप के दिलचस्प मुकाबले में जर्मनी ने अल्जीरिया को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. क्वार्टर फाइनल में पूर्व चैपिंयन जर्मनी की टक्कर फ्रांस से होगी. दोनों टीमों को मैच की शुरुआत से ही गोल करने को लेकर मशक्कत करनी पड़ी, जबकि दोनों हाफ समाप्त होने के बाद मैच के एक्स्ट्रा टाइम में आंद्रे शूएर्ले ने गोल दाग कर जर्मनी को जीत का स्वाद चखाया.
हाफ टाइम तक जर्मनी और अल्जीरिया दोनों ही टीमों को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. रोमांचक खेल जारी रहा और आखिरकार 30 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया गया. 92वें मिनट में जर्मनी के आंद्रे शूरला ने मैच और टीम का पहला गोल दागा. 120वें मिनट में जर्मनी के मेसुत ओजिल ने एक और गोल दागकर टीम को 2-0 से आगे कर लिया. इसके दो मिनट बाद अल्जीरिया ने गोल दागा, लेकिन यह सिर्फ स्कोर सुधारने के काम आया.
इस मैच में दो खिलाड़ियों को रेफरी ने येलो कार्ड दिखाए. फर्स्ट हाफ में अल्जीरिया के रफीक और एक्स्ट्रा टाइम में जर्मनी के फिलिफ लाम को येलो कार्ड दिखाया गया.