scorecardresearch
 

फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष वार्नर पर लगा आजीवन प्रतिबंध

फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने भ्रष्टाचार के कई मामलों में अमेरिकी अदालत में आरोपित पूर्व उपाध्यक्ष जैक वार्नर पर मंगलवार को किसी भी तरह फुटबॉल गतिविधियों में शामिल होने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया.

Advertisement
X
फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष जैक वार्नर
फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष जैक वार्नर

फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने भ्रष्टाचार के कई मामलों में अमेरिकी अदालत में आरोपित पूर्व उपाध्यक्ष जैक वार्नर पर मंगलवार को किसी भी तरह फुटबॉल गतिविधियों में शामिल होने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया. 72 वर्षीय वार्नर कोनकैकाफ के भी अध्यक्ष रह चुके हैं, हालांकि 2011 में उन्होंने फीफा पद छोड़ दिया था.

Advertisement

भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे वार्नर ने अपने अमेरिकी प्रत्यर्पण को अदालत में चुनौती दी है और अपने ऊपर लगाए गए रिश्वत लेने के आरोपों से इनकार किया है. फीफा की इथिक्स कमिटी ने मंगलवार को कहा, ‘वार्नर ने लगातार और कई बार गड़बड़ियां की हैं.’

फीफा ने रूस ओलम्पिक-2018 और कतर ओलम्पिक-2022 के लिए मेजबानों की दावेदारी प्रक्रिया की खुद जांच करने के बाद यह निर्णय लिया. फीफा ने मंगलवार को कहा कि वार्नर फीफा की आचार संहित का कई बार उल्लंघन करने के दोषी पाए गए.

फीफा द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार, ‘फुटबाल अधिकारी के पद पर रहते हुए वार्नर अघोषित अवैध भुगतान हासिल करने वाली अनेक योजनाओं के निर्माण और उन्हें स्वीकृति देने और रिश्वत प्राप्त करने में मुख्य साजिशकर्ता पाए गए.’

भ्रष्टाचार के कई मामलों में अमेरिकी अदालत में आरोपित फीफा के 13 अधिकारियों में वार्नर भी शामिल हैं.

Advertisement

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement