scorecardresearch
 

फीफा अध्यक्ष सैप ब्लाटर बोले 'मैं भ्रष्ट नहीं हूं'

फीफा अध्यक्ष सैप ब्लाटर ने विश्व फुटबाल की सर्वोच्च संस्था में चल रही भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के बावजूद कहा कि वह भ्रष्टाचार के दोषी नहीं हैं.

Advertisement
X
फीफा अध्यक्ष सैप ब्लाटर (फाइल फोटो)
फीफा अध्यक्ष सैप ब्लाटर (फाइल फोटो)

फीफा अध्यक्ष सैप ब्लाटर ने विश्व फुटबाल की सर्वोच्च संस्था में चल रही भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के बावजूद कहा कि वह भ्रष्टाचार के दोषी नहीं हैं. ब्लाटर ने जर्मन पत्रिका बुंटे से किसी भी तरह के भ्रष्ट काम में लिप्त रहने से साफ इन्कार किया है.

Advertisement

शुरुआत से ही नकारते आए हैं ब्लाटर
इस मामले की शुरुआत से ही 79 वर्षीय ब्लाटर अपने ऊपर लगने वाले भ्रष्टाचार के आरोपों को स्पष्ट तौर पर नकारते आए हैं.ब्लाटर ने पत्रिका से कहा, 'मैं जवाब दूंगा, आप जिस शब्द का उपयोग कर रहे हो क्या आप उसको समझते हो ? जो भी मुझ पर भ्रष्ट होने का आरोप लगा रहा है पहले उसे इसको साबित करना चाहिए, और कोई ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि मैं भ्रष्ट नहीं हूं.'

इस्तीफे की घोषणा कर चुके हैं ब्लाटर
ब्लाटर ने बीते दो जून को घोषणा की थी कि वह इस साल दिसंबर से लेकर मार्च 2016 के बीच होने वाली कांग्रेस की विशेष बैठक में फीफा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement