scorecardresearch
 

फीफा रैंकिंग: सात पायदान चढ़कर 145वें स्थान पर पहुंचा भारत

भारतीय फुटबाल टीम फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में सात पायदान की छलांग लगाकर 145वें स्थान पर पहुंच गई है. टीम की एशियाई रैंकिंग में भी तीन स्थान का सुधार हुआ है. एएफसी रैंकिंग में भारत टीम 25वें स्थान पर काबिज हो गई है.

Advertisement
X

भारतीय फुटबाल टीम फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में सात पायदान की छलांग लगाकर 145वें स्थान पर पहुंच गई है. टीम की एशियाई रैंकिंग में भी तीन स्थान का सुधार हुआ है. एएफसी रैंकिंग में भारत टीम 25वें स्थान पर काबिज हो गई है.

Advertisement

पिछले साल सैफ चैंपियनशिप में उप विजेता रही भारतीय टीम ने इस साल फीफा तिथियों में अपना पहला मैच पांच मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ मडगांव में खेला था. मैच में पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए भारत ने मैच 2-2 से बराबर करवाया था. मार्च में भारत की रैंकिंग में दो स्थान का सुधार हुआ था. फीफा तिथि में मैच खेलने का भारतीय टीम को फायदा मिला और अप्रैल में वह अपनी रैंकिंग में अच्छा सुधार करने में सफल रहा. भारत के अब कुल 144 अंक हैं.

उपमहाद्वीप में हालांकि अफगानिस्तान (122वें स्थान) अब भी नंबर एक टीम है. फीफा तिथियों में अगले मैच सितंबर में खेले जाएंगे. भारतीय सीनियर टीम एशियाई खेलों के लिये अंडर - 23 टीम की तैयारियों के कारण इन तिथियों में शायद ही मैच खेल पाएगी.

Advertisement

फीफा की ओवरआल रैंकिंग में स्पेन अब भी दुनिया की नंबर एक टीम बनी हुई है. उसके बाद जर्मनी, पुर्तगाल, कोलंबिया और उरूग्वे का नंबर आता है. इनमें से आखिरी तीन टीमों को एक एक स्थान का फायदा हुआ है. अर्जेंटीना तीन पायदान नीचे खिसक गया है और अब वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी ब्राजील के साथ संयुक्त छठे स्थान पर है.

एशियाई रैंकिंग में ईरान शीर्ष पर काबिज है लेकिन ओवरआल रैंकिंग में वह 37वें स्थान पर है. एशिया में ईरान के बाद जापान (ओवरआल रैंकिंग में 47वें), उज्बेकिस्तान (53वें), कोरिया (56वें) और ऑस्ट्रेलिया (59वें) का नंबर आता है.

Advertisement
Advertisement