गुरुवार को जारी हुई वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय फुटबाल टीम पांच स्थान नीचे गिरकर 172वें पायदान पर पहुंच गई है. वहीं बेल्जियम ने इतिहास रचते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया.
लगातार हार के चलते टीम इंडिया का बुरा हाल
गौरतलब है कि पिछले महीने जारी हुई रैंकिंग में भारतीय टीम 167वें पायदान पर थी. टीम की रैंकिंग में हालिया गिरावट का कारण फीफा वर्ल्ड कप-2018 क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में उसका खराब प्रदर्शन है, जिसमें भारतीय टीम अब तक के अपने पांचों मैच हार चुकी है. भारतीय टीम क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के ग्रुप-डी में सबसे निचले पायदान पर है. स्टीफेन कोंस्टेनटाइन के मार्गदर्शन वाली भारतीय टीम 12 नवंबर को घरेलू मैदान पर गुआम के खिलाफ अगला क्वालीफाइंग मैच खेलेगी. ताजा फीफा रैंकिंग में बेल्जियम ने फीफा वर्ल्ड कप-2014 की उप-विजेता अर्जेंटीना को शीर्ष से अपदस्थ कर दिया.