अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाक के मुताबिक विवादों से घिरे फीफा को कड़े लेकिन जरूरी सुधारों की जरूरत है. आईओसी अध्यक्ष ने कहा कि विश्व फुटबाल की शीर्ष ईकाई में संकट 2002 में साल्ट लेक सिटी को शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी सौंपे जाने में भ्रष्टाचार के मामले से बड़ा है. उस मामले में वोट के बदले रिश्वत देने की बात सामने आई थी.
बाक ने कहा, 'हमें अपने अनुभव से पता है कि आमूलचूल बदलाव कितना दर्दनाक होता है लेकिन यह जरूरी है हमने अतीत में ऐसा देखा है. ऐसा करके ही आईओसी अपनी विश्वसनीयता बहाल कर सकी।' उन्होंने यह भी कहा कि 'हम फीफा को इन सुधारों के लिये प्रेरित करेंगे'