scorecardresearch
 

फीफा ने 2026 विश्व कप के लिए बोली प्रक्रिया निलंबित की लुसाने

फीफा ने 2026 फुटबाल विश्व कप की मेजबानी की प्रक्रिया को निलंबित कर दिया है. यह कदम संगठन से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के बीच उठाया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

फीफा ने 2026 फुटबाल विश्व कप की मेजबानी की प्रक्रिया को निलंबित कर दिया है. यह कदम संगठन से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के बीच उठाया गया है. फीफा ने एक बयान में कहा, यह फैसला किया गया है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए 2026 विश्व कप की बोली की प्रशासनिक प्रक्रिया को रोक दिया जाए. इसमें कहा गया, 2026 फीफा विश्व कप की बोली की प्रक्रिया से संबंधित आगे के फैसलों पर फीफा की कार्यकारी समिति की बैठक में चर्चा की जाएगी.

Advertisement

फीफा महासचिव जेरोम वाल्के ने मार्च में घोषणा की थी कि फीफा विश्वकप 2026 के मेजबान देश का फैसला 2017 में मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में होने वाली फीफा की कांग्रेस में किया जाएगा. वाल्के ने रूस के 2018 विश्व कप के मेजबान स्थल समारा में तैयारियों का जायजा लेने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, स्थिति को देखते हुए मुझे लगता है कि फिलहाल किसी बोली प्रक्रिया को शुरू करना सही नहीं होगा इसलिए इसे स्थगित किया जाता है.

 

Advertisement
Advertisement