भारतीय खेल के लिए आज का दिन काफी बड़ा है. पहली बार भारत में किसी फीफा टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है, आज से फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है. पहले दिन मेजबान भारत का मुकाबला अमेरिका से है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मैच को देखने के लिए मैदान में मौजूद होंगे. फीफा की ओर से हिंदी में ट्विटर अकाउंट बनाया गया है.
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रात 8 बजे भारत का मैच शुरू होगा. पीएम मोदी के साथ मैच देखने के लिए कई बच्चे भी जाएंगे. वैसे मैच के अधिकतर टिकट बिक चुके हैं.
आज़ादी के बाद पहली बार फीफा
गौरतलब है कि आज़ादी के बाद ऐसा पहली बार होगा जब भारत किसी भी फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहा होगा. इससे पहले जब 1950 में भारत को सीनियर वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला था, तब उसने ठुकरा दिया था. क्योंकि शर्त जूते पहनकर खेलने की थी. लेकिन अब भारत बदल चुका है. हम क्रिकेट के बादशाह तो हैं ही, अब बारी फुटबॉल में दम दिखाने की है.
अनुभव बनाम नौसिखिए की जंगभारतीय फुटबॉल की कहानी में कल से होगी एक नई शुरुआत। मज़ा आने वाला है। बहुत मज़ा आने वाला है।#FootballTakesOver pic.twitter.com/bKDeggilO8
— FIFAHindi 🇮🇳⚽🏆 (@FIFAHindi) October 5, 2017
भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप में खेलने का मौका इसलिए मिल रहा है क्योंकि वह मेजबान है. भारतीय टीम पहली बार हिस्सा ले रही है, लेकिन अमेरिका की टीम नई नहीं है. वह 15 बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी है, और 4 बार क्वार्टर फाइनल का भी सफर कर चुकी है.
हिंदी में आया फीफा
लोगों को फुटबॉल का दीवाना बनाने के लिए फीफा ने भी पूरी तैयारी कर ली है. फीफा ने हिंदी ट्विटर अकाउंट खोला है, जिससे वह टूर्नामेंट से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में साझा करेगा.
सचिन ने कहा - बेस्ट ऑफ लक
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी भारतीय टीम को पहले मैच के लिए शुभकामनाएं दी. सचिन ने वीडियो जारी कर कहा कि ये भारतीय खेल के लिए एक बड़ा पल है हमें इस पर गर्व करना चाहिए.
My best wishes to the @IndianFootball U-17 team for the World Cup! Enjoy your game & chase your dreams because dreams do come true! @FIFAcom pic.twitter.com/lrqgX1olD5
— sachin tendulkar (@sachin_rt) October 5, 2017India U17s are in sync.
12 hours to go for #INDvUSA. #BackTheBlue #FIFAU17WC pic.twitter.com/6lmPNAfiAo
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 6, 2017
ग्रुप A
भारत, अमेरिका, कोलंबिया और घाना
ग्रुप B
पराग्वे, माली, न्यूजीलैंड और तुर्की
ग्रुप C
ईरान, गिनी, जर्मनी और कोस्टा रिका
ग्रुप D|
नॉर्थ कोरिया, नाइजर, ब्राजील और स्पेन
ग्रुप E
होंडुरास, जापान, न्यू कैलिडोनिया और फ्रांस
ग्रुप F
इराक, मेक्सिको, चिली और इंग्लैंड
भारत की 21 सदस्यीय टीम इस प्रकार है..
अमरजीत सिंह कियाम (कप्तान), धीरज सिंह, बोरिस सिंह थांगजाम, सुरेश सिंह वांगजाम, कुमनथेम मीतेई, जैकसन सिंह, मोहम्मद शाहजहां, नोंगदंबा नाओरेम, प्रभुशकन सिंह गिल, सनी धालीवाल, अनवर अली, जितेंद्र सिंह, अभिजीत सरकार, रहीम अली, संजीव स्टालिन, हेंड्री एंटोनी, नमित संदीप देशपांडे, अनिकेत अनिल जाधव, कोमल थटाल, लालेंगमाविया, राहुल केनोली प्रवीण.