फीफा वर्ल्डकप में ग्रुप 'E' के मैच में फ्रांस ने स्विटजरलैंड को 5-2 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही फ्रांस की टीम ने अंतिम 16 में प्रवेश पा लिया.
साल्वाडोर में खेले गए मैच में फ्रांस ने स्विटजरलैंड के ख़िलाफ गोलों की झड़ी लगा दी. 5 गोल से पिछड़ने के बाद स्विटजरलैंड अंतत: फ्रांस के खिलाफ 2 गोल करने में कामयाब रहा. फ्रांस के दमदार आक्रमण के सामने स्विटजरलैंड की टीम बेबस नजर आई.
मैच के 17वें मिनट में फ्रांस को कॉर्नर मिला, जिसे ओलिविए यिवू ने हेडर के जरिए गोल में तब्दील कर दिया. इसके एक मिनट बाद ही ब्लेस माट्वीडी ने फ्रांस की ओर से दूसरा गोल दाग दिया.
फ़्रांस का दबदबा आगे भी जारी रहा. फ्रांस के माटियो वालब्वेना ने गोल करके अपनी टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी. 67वें मिनट में पॉल पोग्बा की पास को करीम बेजेंमा ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की. यह फ्रांस की ओर से चौथा गोल था.
73वें मिनट में बेंजेमा के पास को मूसा सिसोको ने संभाला और स्विटजरलैंड के गोलकीपर को बुरी तरह छका दिया. तब तक फ्रांस 5-0 से आगे हो चुका था.
स्विटजरलैंड ने की वापसी की नाकाम कोशिश
81वें मिनट में स्विटजरलैंड के ब्लेरिम जेमिली ने गोल करके अपनी टीम का गम थोड़ा कम किया. 87वें मिनट में स्विटजरलैंड ने एक और गोल कर दिया. इससे मैच में कुछ जान आती दिखी, पर इससे नतीजों पर फर्क पड़ना नामुमकिन ही था. अंतत: फ्रांस ने स्विटजरलैंड से 5-2 से मैच जीत लिया.