scorecardresearch
 

FIFA वर्ल्‍डकप: अल्‍जीरिया ने दक्षिण कोरिया को 4-2 से हराया

FIFA वर्ल्‍डकप के ग्रुप 'H' के मुकाबले में अल्‍जीरिया ने दक्षिण कोरिया को 4-2 से हरा दिया. इस तरह अल्‍जीरिया की टीम अभी भी वर्ल्‍डकप की रेस में बनी हुई है.

Advertisement
X
मैच में पूरी तरह छाए रहे अल्‍जीरिया के खिलाड़ी
मैच में पूरी तरह छाए रहे अल्‍जीरिया के खिलाड़ी

FIFA वर्ल्‍डकप के ग्रुप 'H' के मुकाबले में अल्‍जीरिया ने दक्षिण कोरिया को 4-2 से हरा दिया. इस तरह अल्‍जीरिया की टीम अभी भी वर्ल्‍डकप की रेस में बनी हुई है.

Advertisement

अल्‍जीरिया के लिए पहला गोल इस्‍लाम स्लिमानी ने मैच के 26वें मिनट में दागा. इसके ठीक बाद दूसरा गोल रफीक हालीच ने 28वें में ही करके मैच में रोमांच पैदा कर दिया. तीसरा गोल अब्‍दुलमोमेन जबाओ ने 38वें मिनट में किया. चौथा गोल यासीन ब्राहीमि ने 62वें मिनट में किया.

दक्षिण कोरिया की ओर से सोन ह्यूंग मीन और कप्‍तान कू जा चेओल ने क्रमश: 50वें तथा 72वें मिनट में गोल किए.

दक्षिण कोरिया की टीम पहले हाफ में एकदम पस्‍त नजर आई. पहले हाफ तक अल्‍जीरिया की टीम कोरिया पर 3-0 की बढ़त बना चुकी थी. लेकिन दूसरे हाफ में दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में दिखे. कोरियाई टीम देर से रंगत में लौटी, जिसका अंतिम नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ा.

दक्षिण कोरिया की टीम ने मैच के दौरान 54 फीसदी वक्‍त तक बॉल पर कब्‍जा जमाए रखा, जबकि अल्‍जीरिया की टीम ने शेष 46 फीसदी वक्‍त तक बॉल पर अपना कब्‍जा रखा. कोरियाई टीम ने प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ 6 बार सटीक निशाना साधा, जिसमें से 2 गोल में तब्‍दील हो सका. दूसरी ओर, अल्‍जीरिया ने 8 बार सटीक निशाना साधा, जिसमें 4 बार गोल हो सका. कोरिया ने 13 बार फाउल किए, जबकि अल्‍जीरिया ने 16 बार.

Advertisement

कुल मिलाकर, गोलों की बरसात के बीच दर्शकों ने दक्षिण कोरिया बनाम अल्‍जीरिया मैच का भरपूर आनंद उठाया.

Advertisement
Advertisement