scorecardresearch
 

कोलंबिया ने आइवरी कोस्ट को हराकर दूसरी जीत दर्ज की

युवा फुटबॉलरों जेम्स रोड्रिगुइस और जुआन क्विंतेरो के एक-एक गोल की मदद से कोलंबिया ने फुटबॉल विश्वकप के ग्रुप सी मुकाबले में आइवरी कोस्ट को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ कोलंबिया के दूसरे चरण में पहुंचने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं.

Advertisement
X
कोलंबिया बनाम आइवरी कोस्ट मैच
कोलंबिया बनाम आइवरी कोस्ट मैच


युवा फुटबॉलरों जेम्स रोड्रिगुइस और जुआन क्विंतेरो के एक-एक गोल की मदद से कोलंबिया ने फुटबॉल विश्वकप के ग्रुप सी मुकाबले में आइवरी कोस्ट को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ कोलंबिया के दूसरे चरण में पहुंचने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं.

Advertisement

पहला हाफ गोलरहित बराबर रहने के बाद, 22 वर्षीय मिडफील्डर रोड्रिगुइस ने 64वें, जबकि स्थानापन्न के तौर पर मैदान पर उतरे 21 वर्षीय क्विंतेरो ने छह मिनट बाद 70वें मिनट में गोल करके कोलंबिया को बढ़त दिलाई. पांचवां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे क्विंतेरो का यह पहला अंतरराष्ट्रीय गोल है. आइवरी कोस्ट की ओर से एकमात्र गोल गरविन्हो ने 73वें मिनट में किया. कोलंबिया ने अपने पहले ग्रुप मैच में यूनान को 3-0 से हराया था और अब यह टीम ग्रुप सी में छह अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. पहले मैच में जापान को 2-1 से हराने वाले आइवरी कोस्ट इस हार के बाद तीन अंकों के साथ ग्रुप में दूसरे स्थान पर है.

दूसरे हाफ में नौ मिनट के भीतर कुल तीन गोल हुए. मिडफील्डर रोड्रिगुइस ने जुआन क्वाड्राडो के कॉर्नर शॉट पर जोरदार हेडर मारकर 64वें मिनट में पहला गोल किया. रोड्रिगुइस का इस विश्वकप में यह दूसरा गोल है. वह इससे पहले यूनान के खिलाफ भी एक गोल कर चुके हैं. छह मिनट बाद स्थानापन्न के तौर पर मैदान पर उतरे क्विंतेरो ने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को चकमा देते हुए शानदार गोल किया. इस प्रकार उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल का अपना खाता भी खोला. तीन मिनट बाद ही आइवरी कोस्ट के गरविन्हो ने जोरदार किक मारकर 73वें मिनट में गोल किया.

Advertisement

पहले हाफ में अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाने वाले डिडियर ड्रोग्बा 60वें मिनट में स्थानापन्न के तौर पर मैदान पर उतरे लेकिन वह भी टीम को हार से नहीं बचा सके. आइवरी कोस्ट के खिलाड़ियों ने अंत के मिनटों में स्कोर बराबर करने की काफी कोशिश की जो नाकाफी साबित हुई और अंत में कोलंबिया 2-1 से जीत गया. आइवरी कोस्ट को दूसरे चरण में प्रवेश करने के लिए संभावनाओं को जीवित रखने के लिए अब यूनान को हराना होगा. कोलंबिया ने आज के मैच में शानदार प्रदर्शन ऐसे समय किया जबकि उसका प्रमुख स्ट्राइकर राडामेल फालको चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर है.

इससे पहले दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर रहा. कोलंबियाई स्ट्राइकर टेयोफिलो गुटिएरेज को 28वें मिनट में गोल करने का एक अच्छा मौका मिला लेकिन वह गलत अनुमान के कारण गोल करने से चूक गये. इसके अलावा, किसी टीम को गोल करने को कोई स्पष्ट मौका नहीं मिला.

Advertisement
Advertisement