ओह! अद्भुत भी और दुखद भी! ब्राजील की टीम को फुटबॉल वर्ल्ड कप की सबसे करारी हार मिली है, वह भी अपने घर में. नाउम्मीदी से भरे पिछले 90 मिनटों के बाद पीली जर्सी वाले खिलाड़ी भावुकता के चरम पर हैं. कोई फूट-फूट कर रो रहा है, कोई घुटनों के बल प्रार्थना कर रहा है. हारे हुए ब्राजीली, जीते हुए जर्मन्स के कंधों पर सिर रखकर रो रहे हैं.
फीफा वर्ल्डकप 2014 के पहले सेमीफाइनल खत्म होने के ठीक बाद बेलो हॉरिजेंटे के मैदान पर ऐसा ही दृश्य था. जर्मनी ने ब्राजील को 7-1 से रौंदकर फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली. उसका मुकाबला अब अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
इस मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश, जानने के लिए यहां क्लिक करें
देर रात खेले गए मैच में अद्भुत प्रदर्शन करते हुए जर्मनी ने ब्राजील को नाकों चने चबवा दिए. पूरे मैच के दौरान जर्मनी की तरफ से एक के बाद एक गोल बरसते रहे और ब्राजील कहीं भी टक्कर में नजर आती नहीं दिखी. जर्मनी की ओर से टोनी क्रूज और आंद्रे शरेल ने दो-दो गोल ठोंके. इससे पहले ब्राजील को वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी हार 1998 के फाइनल में मिली थी, जब फ्रांस ने उसे 3-0 से हराया था. जर्मनी के अटैक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मैच के शुरुआती 40 मिनटों में ही वह 5-0 की बढ़त ले चुकी थी.
मेजबान ब्राजील की टीम अपने प्रमुख स्ट्राइकर नेमार के बगैर सेमीफाइनल खेलने मैदान में उतरी थी. नेमार क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया के खिलाफ रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण विश्वकप से बाहर हो गए थे.
मैच शुरू होने के 11वें मिनट में ही जर्मनी के खिलाड़ी थॉमस मुलर ने पहला गोल करते
हुए स्कोर 1-0 कर दिया. ब्राजील को दूसरा झटका तब लगा जब मिरोस्लाव क्लोसे ने 23वें
मिनट पर दसूरा गोल दाग कर ब्राजील से 2-0 से दूरी बना ली. इसके बाद जर्मनी के
खिलाड़ी टोनी क्रूस ने पहला गोल 24वें तो दूसरा गोल 26वें मिनट पर दाग कर ने ब्राजील
के खिलाफ लगातार दो गोल करते हुए स्कोर 4-0 कर दिया. जर्मनी के खिलाड़ी समी
खेदिरा ने 29 वें मिनट पर टीम की तरफ से लगातार पांचवा गोल करते हुए गोल स्कर 5
-0 कर दिया. इस तरह जर्मनी ने 7 मिनट में चार गोल करते हुए ब्राजील की टीम और दुनिया भर के फुटबॉल फैन्स को चौंका दिया.