scorecardresearch
 

FIFA वर्ल्‍डकप: जर्मनी व घाना के बीच मुकाबला 2-2 से ड्रॉ

FIFA वर्ल्‍डकप के ग्रुप 'G' के मैच में जर्मनी और घाना के बीच मुकाबला 2-2 से ड्रॉ हो गया. दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला भले ही बराबरी पर छूटा, पर रोमांच से भरपूर मैच का दर्शकों ने पूरा मजा लिया.

Advertisement
X
रोमांचक मुकाबले में घाना ने जर्मनी को जीत से रोका
रोमांचक मुकाबले में घाना ने जर्मनी को जीत से रोका

FIFA वर्ल्‍डकप के ग्रुप 'G' के मैच में जर्मनी और घाना के बीच मुकाबला 2-2 से ड्रॉ हो गया. दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला भले ही बराबरी पर छूटा, पर रोमांच से भरपूर मैच का दर्शकों ने पूरा मजा लिया.

Advertisement

पहले हाफ तक दोनों ही टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हुआ. मैच नीरस हो चला था, लेकिन हाफ टाइम के बाद मैच की रंगत ही बदल गई. 51वें मिनट में थॉमस मूलर के पास पर मारियो गोट्से ने हेडर के जरिए गोल करके जर्मनी को 1-0 की बढ़त दिला दी.

इसके बाद 54वें मिनट में हैरीसन एलपूला के बेहतरीन क्रॉस को आंद्रे आयु ने हेडर के जरिए गोल दाग दिया, जिससे घाना बराबरी पर आ गया.

62वें मिनट में जब आसमो जान ने एक और गोल किया, तो घाना जर्मनी से 2-1 की बढ़त पर पहुंच गया.

इसके बाद जर्मनी ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया. 72वें मिनट में मीरोस्लाव क्लोजा ने गोल करके जर्मनी को घाना की बराबरी पर ला दिया. इस बार स्कोर 2-2 से बराबर हो गया. अंतत: मैच बराबरी पर छूटा.

Advertisement

मीरोस्लाव क्लोजा ने बनाया रिकॉर्ड
मीरोस्लाव क्लोजा का यह 15वां वर्ल्‍डकप गोल था. इसके साथ ही उन्होंने सबसे ज्‍यादा वर्ल्‍डकप गोल के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.

Advertisement
Advertisement