ब्राजीलियाई फुटबॉल टीम के स्टार स्ट्राइकर नेमार के आयुर्वेदिक उपचार के लिए केरल आने की खबर मंगलवार को स्थानीय समाचार चैनलों पर छाई रही. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया के खिलाफ नेमार की पीठ में गंभीर चोट आई, जिसके कारण उन्हें विश्व कप से बाहर होना पड़ा.
एक समाचार चैनल के अनुसार, ब्राजील फुटबॉल महासंघ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री ओमन चांडी से संपर्क किया है. हालांकि चांडी ने इस बात से इंकार किया है. चांडी ने बताया कि केरल के फुटबाल प्रेमियों ने राज्य सरकार से नेमार को आयुर्वेदिक उपचार लेने के लिए केरल आने का प्रस्ताव भेजने के लिए अनुरोध किया है.
उन्होंने कहा, 'मैंने स्वास्थ्य मंत्री वी. एस. शिवकुमार से इस बारे में कहा, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के सरकारी आयुर्वेद महाविद्यालयों के शीर्ष चिकित्सकों से बात की. चिकित्सकों ने इंटरनेट के जरिए नेमार के जख्म का ब्यौरा प्राप्त किया, और उपचार के विकल्प पर विचार कर रहे हैं.'
चांडी ने आगे कहा, 'हम इस बारे में मीडिया को बुधवार को बताने वाले थे. लेकिन मीडिया में दूसरी ही बात बाहर आ गई. अब स्वास्थ्य मंत्री इस संबंध में शेष जानकारी देंगे.'
चांडी ने कहा, 'कृपया गलत जानकारी न फैलाएं, हम सिर्फ नेमार को प्रस्तावना भेजने वाले हैं कि क्या वह केरल में आयुर्वेदिक उपचार लेना चाहेंगे.'