scorecardresearch
 

FIFA 2014: नीदरलैंड ने ब्राजील को 3-0 से हराकर तीसरे स्थान पर कब्जा किया

फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील को एक बार फिर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. तीसरे स्थान के लिए शनिवार को खेले गए एक मैच में नीदरलैंड ने ब्राजील को 3-0 से हरा दिया. इससे पहले जर्मनी ने ब्राजील को 7-1 से करारी शिकस्त देकर फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी.

Advertisement
X
गोल करने के बाद जश्न मनाते नीदरलैंड के खिलाड़ी
गोल करने के बाद जश्न मनाते नीदरलैंड के खिलाड़ी

फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील को एक बार फिर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. तीसरे स्थान के लिए शनिवार को खेले गए एक मैच में नीदरलैंड ने ब्राजील को 3-0 से हरा दिया. इससे पहले जर्मनी ने ब्राजील को 7-1 से करारी शिकस्त देकर फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी.

Advertisement

नीदरलैंड ने ब्राजील की रक्षापंक्ति की खामियों का फायदा उठाकर तीसरे स्थान के लिए खेले जा रहे मैच के पहले आधे घंटे में ही 2-0 की बढ़त बना ली थी. नीदरलैंड की तरफ से कप्तान रोबिन वान पर्सी ने तीसरे मिनट में ही पेनाल्टी पर गोल दागा जबकि डेले ब्लाइंड ने 17वें मिनट में दूसरा गोल करके ब्राजीली प्रशंसकों की जर्मनी के खिलाफ खेले गये पिछले मैच की भयावह यादें ताजा कर दी.

इस विश्व कप में अभी तक सर्वाधिक फाउल ब्राजील और नीदरलैंड की टीमों ने किये हैं और जब इन दोनों के बीच तीसरे स्थान का मैच शुरू हुआ तो जल्द ही इसकी बानगी देखने को मिली. नीदरलैंड को हालांकि इसका फायदा मिला जिससे वह तीसरे मिनट में बढ़त हासिल करने में सफल रहा. थियगो सिल्वा ने खेल के दूसरे मिनट में ही अर्जेन रोबेन को पेनाल्टी बॉक्स के अंदर गिराया जिसके लिये नीदरलैंड को पेनाल्टी दे दी गई. नीदरलैंड के वान पर्सी ने इस पर गोल करने में कोई गलती नहीं की.

Advertisement

सिल्वा क्वार्टर फाइनल में दूसरा पीला कार्ड मिलने के कारण सेमीफाइनल में नहीं खेल पाये थे जिसमें जर्मनी ने ब्राजील को 7-1 से रौंदा था. ब्राजीली रक्षापंक्ति लगातार दूसरे मैच में तितर बितर नजर आयी जिसका फायदा जर्मनी की तरह नीदरलैंड ने भी उठाया. लग रहा था कि ब्राजील और डेविड लुईज ने पिछली हार से सबक नहीं सीखा. रोबेन के क्रास को ब्राजीली लुईज को बाहर करना चाहिए था लेकिन उन्होंने उसे हेडर से पेनल्टी एरिया में भेज दिया जहां पर ब्लाइंड ने उस पर आसानी से गोल दाग दिया.

मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने ब्राजीली टीम पर जमकर हूटिंग की. कई दर्शकों ने तो मैच खत्म होने के पहले ही स्टेडियम छोड़ देना बेहतर समझा.

Advertisement
Advertisement