FIFA वर्ल्डकप के ग्रुप 'F' के मैच में नाइजीरिया ने बोस्निया-हर्जेगोविना को 1-0 से हरा दिया. नाइजीरिया की ओर से मैच का एकमात्र गोल पीटर ओडेमविंगे ने किया.
बोस्निया-हर्जेगोविना पर इस जीत के साथ ही प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की नाइजीरिया की उम्मीदें बढ़ गई हैं. ओडेमविंगे के गोल की बदौलत नाइजीरिया ने वर्ल्डकप में 1998 के बाद पहली बार जीत दर्ज की.
पीटर ओडेमविंगे ने स्ट्राइकर एमानुएल इमेनिके बेहतरीन पास पर 29वें मिनट में गोल दागते हुए नाइजीरिया को 1-0 की बढ़त दिला दी, जो कि मैच का निर्णायक गोल साबित हुआ. बोस्निया-हर्जेगोविना ने भी बराबरी की पूरी कोशिश की, पर अंतत: नाकामी ही उसके हाथ आई.
बोस्निया-हर्जेगोविना की यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले अर्जेंटीना ने उसे पहले मैच में 2-1 से हराया था.