scorecardresearch
 

फीफा वर्ल्ड कप 2014: शकीरी से हारा होंडुरास

जेडरान शकीरी की हैट्रिक की बदौलत स्विट्जरलैंड ने होंडुरास को ग्रुप मुकाबले में आसानी से मात दे दी. इसके साथ ही स्विस टीम ने अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की कर ली. तीनों गोल शकीरी के नाम रहे.

Advertisement
X
जश्न मनाते स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी
जश्न मनाते स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी

जेडरान शकीरी की हैट्रिक की बदौलत स्विट्जरलैंड ने होंडुरास को ग्रुप मुकाबले में आसानी से मात दे दी. इसके साथ ही स्विस टीम ने अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की कर ली. तीनों गोल शकीरी के नाम रहे.

Advertisement

अंतिम 16 में मंगलवार को साओ पाउलो में स्विट्जरलैंड का मुकाबला अर्जेंटीना और लियोनेल मेसी से होगा.

शकीरी ने अपना पहला गोल मैच के छठे मिनट में ही दाग दिया. इसके बाद 31वें मिनट में शकीरी ने जोसिप डरमिक के पास पर होंडुरास के डिफेंडरों की गलती का फायदा उठाते हुए गोलकीपर को आसानी से छकाया और टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी.

शकीरी ने अपना तीसरा गोल और हैट्रिक हाफ टाइम के बाद 71वें मिनट में किया. डरमिक ने होंडुरास के डिफेंडर विक्टर बरनारडेंड को पीछे छोड़ते हुए शकीरी को गेंद थमाई. इस शानदार मौके का शकीरी ने पूरा फायदा उठाया और अपनी हैट्रिक पूरी कर ली.

Advertisement
Advertisement