FIFA वर्ल्डकप के ग्रुप ‘E’ के एक अहम मुकाबले में इक्वाडोर ने होंडुरास को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इक्वाडोर की टीम ग्रुप में दूसरे स्थान पर पहुंच गई. इक्वाडोर की ओर से दोनों ही गोल इनेर वेलेंसिया ने किया.
होंडुरास की ओर से कार्लो कोस्टली ने 31वें मिनट में गोल दागते हुए उसे 1-0 की बढ़त दिलाई, लेकिन यह खुशी टिकाऊ साबित नहीं हो सकी. इसके ठीक तीन मिनट बाद ही वेलेंसिया ने गोल दागकर इक्वाडोर को बराबरी पर ला दिया.
वेलेंसिया ने इसके बाद 65वें मिनट में वॉल्टर आयोवी द्वारा ली गई फ्री किक पर हेडर के जरिए गोल दागते हुए टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी. इसके बाद होंडुरास कभी भी मैच में वापसी करता नजर नहीं आया.
ग्रुप ‘E’ में फ्रांस 6 अंकों के साथ सबसे ऊपर है. इक्वाडोर और स्विटजरलैंड के 3-3 अंक हैं, लेकिन बेहतर गोल अंतर के आधार पर इक्वाडोर दूसरे स्थान पर है. बहरहाल, होंडुरास के लिए अभी दरवाज बंद नहीं हुए हैं. अगर समीकरण उसके अनुकूल बैठे, तो वह अगले दौर में जा सकता है.