FIFA वर्ल्डकप के ग्रुप 'G' के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में पुर्तगाल और अमेरिका के बीच मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा. पुर्तगाल ने मैच के आखिरी 30 सेकेंड में गोल दागकर अमेरिकी से बराबरी कर ली, जिससे वर्ल्डकप में उसकी उम्मीदें बरकरार हैं.
मैच शुरू होने के 5वें मिनट में पुर्तगाल के खिलाड़ी नैनी ने पहला गोल दाग और अमरीका पर 1-0 की बढ़त दिला दी. हाफ टाइम तक अमरीका एक भी गोल नहीं कर सका.
दूसरा हाफ शुरू होने के बाद अमरीकी खिलाड़ी जेरमैने जोंस ने 64वें मिनट में पहला गोल दागकर पुर्तगाल से 1-1 की बराबरी कर ली.
इसके बाद अमरीका के क्लिंट डेम्पसी ने 81वें मिनट में दूसरा गोल करके पुर्तगाल पर 2-1 से बढ़त हासिल कर ली. अमरीका की जीत पक्की लग रही थी, मगर मैच के आखिरी मिनट में पासा पलट गया. पुर्तगाल के वरेला ने गोल करके मैच को ड्रॉ करवा दिया और अपनी टीम को जीवनदान दे दिया.