scorecardresearch
 

FIFA वर्ल्ड कपः 40 साल में पहली बार शुरुआती मुकाबला जीत नहीं पाई ब्राजील की टीम

ब्राजील के वर्ल्ड कप सफर की बात करें, तो 40 साल पहले 1978 के वर्ल्ड कप के ग्रुप-3 के अपने शुरुआती मैच में ब्राजील को स्वीडन ने 1-1 से बराबरी पर रोका था.

Advertisement
X
नेमार
नेमार

Advertisement

खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार पांच बार की चैपियन ब्राजील को विश्व कप के उसके पहले मुकाबले में स्विट्जरलैंड ने 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया. फीफा वर्ल्ड कप में 1978 के बाद यह पहली बार हुआ है, जब ब्राजील की टीम शुरुआती मुकाबला जीतने में नाकाम रही.

ब्राजील के वर्ल्ड कप सफर की बात करें, तो 40 साल पहले 1978 के वर्ल्ड कप के ग्रुप-3 के अपने शुरुआती मैच में ब्राजील को स्वीडन ने 1-1 से बराबरी पर रोका था.

आंकड़ों पर गौर करें, तो तीसरी बार ब्राजील की टीम वर्ल्ड कप का पहला मैच जीतने में असफल रही और तीनों ही मुकाबले ड्रॉ रहे.

1974: ब्राजील 0-0 युगोस्लाविया

1978: ब्राजील 1-1 स्वीडन

2018: ब्राजील 1-1 स्विट्जरलैंड

वर्ल्ड कप के सभी 21 संस्करणों की बात करें, तो ब्राजील ने 16 बार अपना पहला मैच जीता है, दो बार (1930 और 1934) गंवाया है और तीन बार ड्रॉ रहा है.

Advertisement
2018 वर्ल्ड कप- ब्राजील vs स्विट्जरलैंड : 1-1

ब्राजील ने पहले हाफ में फिलीपे काउटिन्हो के 17वें मिनट में किए गए गोल की मदद से हाफटाइम तक 1-0 से बढ़त बना ली थी, लेकिन ब्लादीमिर पेटकोविच की स्विट्जरलैंड टीम ने संयम नहीं खोया और मौके का इंतजार किया, उसके लिए बराबरी का गोल स्टीवन जुबेर ने 50वें मिनट में दागा.

पिछले विश्व कप में जर्मनी के हाथों सेमीफाइनल में 7-1 से शर्मनाक हार झेलने वाली ब्राजीली टीम ने लगातार आक्रामक खेल दिखाया और 17वें मिनट में काउटिन्हो के गोल के दम पर बढ़त बनाने में कामयाब रही. बॉक्स के बाईं ओर मिली गेंद पर बार्सिलोना के इस स्ट्राइकर ने तूफानी शॉट लगाया और विरोधी गोलकीपर उसे रोकने में पूरी तरह से नाकाम रहे.

ये भी पढ़ें- FIFA: छठी बार हुआ ऐसा उलटफेर, जब पहले ही मैच में हारी चैंपियन टीम

ब्रेक से पहले आखिरी मिनट में नेमार के पास गोल करने का सुनहरा मौका था, लेकिन थियागो सिल्वा से मिले पास पर वह गोल करने में नाकाम रहे. दुनिया के इस सबसे महंगे खिलाड़ी को पहले हाफ में स्विस खिलाड़ियों ने बांधे रखा.

दूसरे हाफ के पांचवें ही मिनट में जुबेर ने शेरदान शाकिरी के कॉर्नर पर स्विट्जरलैंड के लिए बराबरी का गोल दाग दिया. ब्राजीली खिलाड़ियों ने शिकायत भी की कि जुबेर ने डिफेंडर मिरांडा को धक्का दिया था, लेकिन मैक्सिको के रेफरी सेजार रामोस ने इसे खारिज कर दिया.

Advertisement
Advertisement