scorecardresearch
 

फीफा वर्ल्ड कप 2014: रूस के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलकर अल्जीरिया अगले राउंड में

रूस के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलकर अल्जीरिया की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप के अगले राउंड में प्रवेश कर लिया. मुकाबले में एक गोल से पिछड़ने वाली अल्जीरिया की टीम के लिए इस्लाम स्लीमानी ने बराबरी का गोल किया. जिसकी बदौलत अल्जीरिया पहली बार अंतिम 16 में जगह पा सका.

Advertisement
X
जश्न मनाते अल्जीरिया के खिलाड़ी
जश्न मनाते अल्जीरिया के खिलाड़ी

रूस के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलकर अल्जीरिया की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप के अगले राउंड में प्रवेश कर लिया. मुकाबले में एक गोल से पिछड़ने वाली अल्जीरिया की टीम के लिए इस्लाम स्लीमानी ने बराबरी का गोल किया. जिसकी बदौलत अल्जीरिया पहली बार अंतिम 16 में जगह पा सका.

Advertisement

गुरुवार को खेले गए मुकाबले में स्लीमानी के गोल की बदौलत अल्जीरिया ने मुकाबला ड्रा करा लिया. इसके साथ ही ग्रुप एच में अल्जीरिया बेल्जियम के बाद दूसरे स्थान पर रहा. यानि अगले राउंड में उसका मुकाबला जर्मनी से होगा.

मैच में ज्यादातर समय रूस ने अपनी पकड़ बनाए रखी और छठे मिनट में अलेक्जेंडर कोकोरीन के गोल की बदौलत बढ़त हासिल कर ली. दिमित्री काम्बरोव के लेफ्ट फुट क्रॉस को कोकोरीन ने गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की.

60वें मिनट में अल्जीरिया के स्लीमानी ने गोल किया. यासिन ब्राहिमी की फ्री किक को रशिया के गोलकीपर आइगोर अकीनफीन लपकने में नाकामयाब रहे. टूर्नामेंट में रूस के गोलकीपर की यह दूसरी बड़ी गलती रही. जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा.

रूस को अगले दौर में जगह बनाने के लिए जीत हासिल करना जरुरी था.

Advertisement
Advertisement