बेलो हॉरिजेंटे के मैदान पर हुआ फीफा वर्ल्ड कप 2014 का सेमीफाइनल फुटबॉल वर्ल्ड कप इतिहास के पन्नों में अमर हो गया. हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए जर्मनी ने ब्राजील को 7-1 से हरा दिया. मैच में गोल के साथ-साथ रिकॉर्ड की बारिश भी हुई.
मैच के दौरान बने ये रिकॉर्ड
1. मिरोस्लोव क्लोज वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे ज्यादा (16) गोल करने वाले खिलाड़ी बन
गए. उन्होंने ब्राजील के रोनाल्डो (15) को पछाड़ा.
2. जर्मनी विश्व कप इतिहास में एक टीम के तौर पर सबसे ज्यादा गोल करने वाली टीम बन गई. जर्मनी के 221 गोल हो गए हैं. यहां भी उसने ब्राजील के 220 गोल का रिकॉर्ड तोड़ा.
3. जर्मनी अब सबसे ज्यादा विश्व कप फाइनल खेलने वाली टीम होगी. रविवार को वह अपना आठवां फाइनल खेलेगी. ब्राजील ने 7 फाइनल खेले हैं.
4. जर्मनी के दूसरे और चौथे गोल में सिर्फ 179 सेकेंड का अंतर था.
5. ब्राजील 39 साल बाद अपने घर में एक प्रतिस्पर्धी मैच में हार गया.
6. इससे पहले सेमीफाइनल में ब्राजील ने ही 5 गोल किए थे. साल था 1958. विपक्षी टीम थी फ्रांस.
7. ब्राजील ने 76 साल बाद 5 गोल खाए. इससे पहले 1938 में पोलैंड के खिलाफ टीम बेहद खराब खेली थी.
8. जर्मनी ने ब्राजील को 7-1 से हराया, जबकि 2010 में पूरे टूर्नामेंट में 8 गोल करके स्पेन वर्ल्ड कप जीत गई थी.