फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में खेलने वाली जर्मनी और अर्जेंटीना टीम के खिलाड़ियों ने अपनी प्राइज मनी दान कर दी है. इंग्लैंड के अखबार 'एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक 25 वर्षीय जर्मन खिलाड़ी मेसुत ओजिल ने वर्ल्ड कप में जीती अपनी पूरी प्राइज मनी दान भी कर दी है, जो 4,00,000 डॉलर यानी लगभग 24 करोड़ रुपये है.
खबर के मुताबिक, मेसुत ने प्राइज मनी ब्राजील में चल रही चैरिटी परियोजनाओं के लिए दान की है. इस राशि से ब्राजील के 23 बच्चों का इलाज होगा. मेसुत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि ब्राजील में उनका जो आतिथ्य किया गया वह उसकी कीमत चुकाने की कोशिश कर रहे हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले खबर आई थी कि मेसुत ओजिल ने अपनी प्राइज मनी गाजा के बच्चों के लिए दान की है, लेकिन अब पता चला है कि यह राशि ब्राजील के बच्चों के लिए दान की गई है.
पीछे नहीं हैं रनर अप भी
विजेता टीम की तरह वर्ल्ड कप में रनर अप रही टीम अर्जेंटीना के खिलाडी़ भी प्राइज मनी दान करने के मामले में पीछे नहीं हैं. टीम अर्जेंटीना ने आपसी सहयोग से मिलजुलकर 110,000 डॉलर यानी लगभग 66 लाख रुपये एक अस्पताल को दान किए हैं. इन पैसों से अस्पताल में बच्चों का इलाज होगा. यह राशि लियोनेल मेस्सी चैरिटी फाउंडेशन की ओर से दी जाएगी.
बहरहाल, फुटबॉल खिलाड़ियों के इस कदम ने दिखा दिया कि खेल के मैदान की तरह ही उनका दिल भी बहुत बड़ा है. लेकिन ऐसे में आस करोड़ों कमाने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों से भी है कि वह ऐसा कुछ कब करते हैं.