scorecardresearch
 

FIFA वर्ल्ड कप: नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराकर 24 साल बाद फाइनल में पहुंचा अर्जेंटीना

फुटबॉल वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भले ही चौंकाने की हद तक एकतरफा रहा हो, लेकिन दूसरे सेमीफाइनल में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. पेनल्टी शूटआउट तक खिंचे शानदार मुकाबले में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को हरा दिया.

Advertisement
X
FIFA: Argentina vs Nederlands
FIFA: Argentina vs Nederlands

फुटबॉल वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भले ही चौंकाने की हद तक एकतरफा रहा हो, लेकिन दूसरे सेमीफाइनल में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. पेनल्टी शूटआउट तक खिंचे शानदार मुकाबले में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को हरा दिया. कप्तान लियोनेल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना की टीम 24 साल बाद विश्व कप फाइनल में पहुंची है. 13 जुलाई को फाइनल में उसका मुकाबला जर्मनी से होगा.

Advertisement

एक्स्ट्रा टाइम तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी थीं. लेकिन पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना के गोलकीपर सर्जियो रोमेरो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल बचा लिए और अपनी टीम को जीत दिला दी. उन्होंने डच खिलाड़ियों रॉन व्लार और दिग्गज वेस्ले श्नाइडर के शॉट नाकाम कर दिए. हालांकि 120 मिनट के खेल के दौरान गेंद डच खिलाड़ियों के कब्जे में ज्यादा (54 फीसदी) रही. लेकिन 'टारगेट पर शॉट' के मामले में अर्जेंटीना के खिलाड़ी हावी रहे. उन्होंने 5 जबकि नीदरलैंड ने 3 शॉट टारगेट पर मारे. दोनों टीमों को 4-4 कॉर्नर मिले.

शॉट-दर-शॉट ऐसे हुआ पेनल्टी शूटआउट
पहली किक (नीदरलैंड): डच खिलाड़ी रॉन व्लार का सनसनाता शॉट, लेकिन अर्जेंटीना के तेजतर्रार गोलकीपर रोमेरो अपनी बाईं तरफ लपके और शॉट बचा लिया. खुशी में कूद पड़े लैटिन देश के खिलाड़ी. स्कोर, 0-0

Advertisement

दूसरी किक (अर्जेंटीना): शॉट लेने आए सुपरस्टार खिलाड़ी मेसी. उन्होंने आसानी से गेंद गोल में डाल दी. अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त.

तीसरी किक (नीदरलैंड): डच खिलाड़ी रॉबेन गोल करने में कामयाब. स्कोर 1-1.

चौथी किक (अर्जेंटीना): एजेकील गराय ने डच गोलकीपर को छकाया. अर्जेंटीना की बढ़त बरकरार. स्कोर 2-1

पांचवी किक (नीदरलैंड): दिग्गज खिलाड़ी वेस्ले श्नाइडर के शॉट को रोमेरो ने किया नाकाम. अद्भुत. खुशी में भावुक हो गए अर्जेंटीना के खिलाड़ी. डच खेमे में मायूसी. स्कोर 2-1.

छठी किक (अर्जेंटीना): अर्जेंटीना के खिलाड़ी सर्जियो एगुएरो ने नहीं की गलती. स्कोर 3-1. अर्जेंटीना जीत के करीब.

सातवीं किक (नीदरलैंड): डर्क क्वीट गोल करने में कामयाब. नीदरलैंड की उम्मीदें कायम. स्कोर 3-2.

आठवीं किक (अर्जेंटीना): मैक्सी रॉड्रिगेज ने किया निर्णायक गोल. स्कोर 4-2. डगआउट से दौड़कर आए अर्जेंटीना के खिलाड़ी और जश्न मनाते हुए आपस में लिपट गए.


             गोल रोकने के बाद उत्साहित अर्जेंटीना के गोलकीपर रोमेरो

फाइनल में पुराने आंकड़े लैटिन टीम के पक्ष में
लैटिन अमेरिका में हो रहे विश्व कप के फाइनल में अब एक लैटिन टीम भी खेलेगी. जर्मनी के पड़ोसी मुल्क नीदरलैंड को ब्राजील के पड़ोसी देश अर्जेंटीना ने हराया है. ब्राजीलियंस अब चाहें तो अर्जेंटीना को सपोर्ट कर सकते हैं. दिलचस्प तथ्य यह भी है कि अब तक दक्षिण अमेरिका में हुए सभी विश्व कप दक्षिण अमेरिकी टीमों ने ही जीते हैं.

Advertisement

अर्जेंटीना और जर्मनी जब फाइनल में खेलेंगी तो ये उनका सातवां विश्व कप मैच होगा. आपस में इतने ही मैच सिर्फ ब्राजील और स्वीडन ने खेले हैं. लेकिन इतना तो तय हो ही गया है कि एक बार फिर पुरानी चैंपियन टीमों में से ही कोई विजेता बनेगा. फाइनल से पहले तीसरे और चौथे स्थान के लिए ब्राजील और नीदरलैंड में मुकाबला होगा.

Advertisement
Advertisement