स्वीडन ने ग्रुप-एफ के मैच में मैक्सिको को 3-0 से करारी शिकस्त देकर फीफा विश्व कप के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया. स्वीडन चौथी बार नॉकआउट दौर में पहुंचा है. स्वीडन के लिए लुडविग ऑगिस्टनसन ने 50वें और कप्तान आंद्रेस ग्रांक्वैस्ट ने 62वें मिनट में गोल किए. उसका एक गोल मैक्सिको के एडसन अल्वारेज की ओर से आत्मघाती गोल के रूप में 74वें मिनट में हुआ.
स्वीडन के तीन मैचों में अब छह अंक हो गए हैं और वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर है. वहीं, इस हार के बावजूद मैक्सिको छह अंक के साथ अपने ग्रुप में दूसरे स्थान के साथ अगले दौर में पहुंच गई है. जबकि दक्षिण कोरिया से 0-2 से हारकर मौजूदा चैंपियन जर्मनी बाहर हो गई है. जर्मनी और कोरिया के तीन-तीन अंक रहे.
Confirmation #SWE and #MEX progress to Round of 16.
How many of you predicted this table at start of the #WorldCup? pic.twitter.com/lfAmgW4pZ0
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) June 27, 2018Advertisement
FACTS-
अंतिम 16 के मुकाबले में स्वीडन का सामना तीन जुलाई को ग्रुप-ई के उपविजेता से होगा, जबकि मैक्सिको की टीम दो जुलाई को ग्रुप-ई के विजेता से भिड़ेगी.
1994 में अमेरिका में हुए विश्व कप के बाद से यह पहली बार है जब स्वीडन ने विश्व कप के किसी एक मैच में तीन गोल किए हैं.
मैच के शुरू के 13 सेकेंड बाद ही मैक्सिको के हिर्विग लोजानो को येलो कार्ड थमा दिया गया, जो विश्व कप के इतिहास में सबसे जल्दी दिया गया येलो कार्ड है. मुकाबले के 26वें मिनट में स्वीडन के सेबेस्टियन लार्सन को भी येलो कार्ड मिला.
मैच रिपोर्ट-
स्वीडन को मुकाबले के 29वें मिनट में पेनल्टी मिली, लेकिन वीएआर लेने के बाद इसे खारिज कर दिया गया. हालांकि स्वीडन ने आपना आक्रामण जारी रखा और गोल करने के प्रयास जारी रखे. पहले हाफ में दो मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ने के बाद भी दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी और पहला हाफ गोलरहित रहा. दोनों टीमों ने पहले हाफ में कोई बदलाव नहीं किया.
दूसरे हाफ में 50वें मिनट में स्वीडन को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब ऑगिस्टनसन ने बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. ऑगिस्टनसन का यह पहला अंतरराष्ट्रीय गोल है.
🇸🇪🇸🇪🇸🇪
Swede dreams are made of this. #MEXSWE pic.twitter.com/DP7S1Zlspd
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) June 27, 2018
इसके बाद 62वें मिनट में स्वीडन को पेनल्टी मिली, जिसे कप्तान आंद्रेस ग्रांक्वैस्ट ने नेट में डालकर टीम की बढ़त 2-0 कर दिया. टूर्नामेंट में यह दूसरी बार है, जब ग्रांक्वैस्ट ने पेनल्टी को गोल में तब्दील किया है.
मैच में वापसी करने की भरपूर कोशिश में लगी, मैक्सिको को 70वें मिनट में फ्री किक मिली, लेकिन एडसन अल्वारेज इसे गोल में नहीं डाल सके. 74वें मिनट में हालांकि उन्होंने आत्मघाती गोल कर स्वीडन को तीसरा गोल तोहफे के रूप में दे दिया. टूर्नामेंट का यह सातवां आत्मघाती गोल है.