वेलिंगटन वनडे में टीम इंडिया को एक और हार का सामना करना पड़ा. वनडे क्रिकेट में नंबर-1 का ताज पहनकर न्यूजीलैंड आई टीम इंडिया के सिर से ताज छिना सो छिना सीरीज में 0-4 से हार भी झेलनी पड़ी. न्यूजीलैंड के 303 रनों के जवाब में धोनी के धुरंधर 216 रनों पर ही सिमट गए.
विराट कोहली और कैप्टन कूल एमएस धोनी के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सका और कीवी गेंदबाजों को अपना विकेट गिफ्ट करके पवेलियन लौट गए. 304 रनों के लक्ष्य का दबाव टीम इंडिया पर शुरू से ही दिखा, रोहित शर्मा और शिखर धवन 20 रनों तक पवेलियन लौट चुके थे.
रोहित 4 और धवन 9 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों के बाद अजिंक्य रहाणे भी महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. 30 रनों तक टीम इंडिया को तीसरा झटका लग चुका था. इसके बाद अंबाती रायुडू ने विराट के साथ मिलकर बमुश्किल 48 रन जोड़े ही थे कि मैट हेनरी ने रायुडू को भी चलता कर दिया.
रायुडू 40 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. एक ओर विकेटों का पतझड़ जारी था तो दूसरी ओर रिक्वायर्ड रनरेट भी तेजी से बढ़ रहा था. कोहली का साथ देने क्रीज पर पहुंचे कैप्टन कूल. दोनों ने मिलकर सूझबूझ से बल्लेबाजी की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. इस दौरान कोहली ने 60 गेंदों पर पचासा ठोंका. लेकिन 82 रनों से ज्यादा अपनी पारी को आगे नहीं ले जा सके.
कोहली का विकेट नाथन मैक्कुलम की झोली में गया. इसके बाद क्या था, थोड़ी ही देर में आर अश्विन 7 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे वनडे में भारत को हार से बचाने वाले जडेजा इस मैच में कुछ नहीं कर सके और 5 रन बनाकर चलते बने. धोनी 47 रन बनाकर आउट हुए. भुवनेश्वर कुमार ने 20 रन बनाए जबकि वरुण एरॉन बिना खाता खोले आउट हुए. मोहम्मद शमी 14 रन बनाकर नाबाद लौटे.
न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी ने 4, काइल मिल्स और केन विलियम्सन ने 2-2 जबकि जेम्स नीशान और नाथन मैक्कुलम ने एक-एक विकेट लिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 12.2 ओवरों में 41 रनों तक दो विकेट गंवा दिए थे. कीवी टीम को पहला झटका भुवनेश्वर कुमार ने दिया. राइडर को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराकर भुवनेश्वर ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. राइडर 26 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इसके बाद एरॉन की गेंद पर गुप्टिल मोहम्मद शमी को कैच थमा बैठे. गुप्टिल 35 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि दो विकेट गिरने के बाद विलियम्सन और टेलर ने पारी को संभाला भी और संवारा भी. इन दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 152 रन जोड़े. विलियम्सन 91 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 88 रन बनाए. विलियम्सन का विकेट एरॉन के खाते में गया.
मैक्कुलम क्रीज पर टेलर का साथ देने पहुंचे. लेकिन 18 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेलकर कोहली की गेंद पर आउट हो गए. मैक्कुलम के आउट होने के बाद टेलर ने लगातार दूसरे वनडे में शतकीय पारी खेली. मोहम्मद शमी की गेंद पर चौका जड़कर टेलर ने सेंचुरी जड़ी लेकिन अगली ही गेंद पर शिखर धवन को कैच थमा बैठे. टेलर ने 106 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 10 चौके और एक छक्का जड़ा.
टेलर के आउट होने के बाद जेम्स नीशान और ल्यूक रोंची ने मिलकर आखिरी के दो ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. नीशान 19 गेंदों पर 34 और रोंची 5 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद लौटे.
भारत की ओर से एरॉन ने दो जबकि शमी, भुवनेश्वर और कोहली के खाते में एक-एक विकेट लिया.
पांच मैचों की वनडे सीरीज का ये आखिरी मैच है. 0-3 से भारत पहले ही सीरीज गंवा चुका है. सीरीज के तीन मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की जबकि एक वनडे टाई हुआ.