scorecardresearch
 

आरोन फिंच और डेविड वार्नर ने दिलाई सनराइजर्स को पहली जीत

आरोन फिंच और डेविड वार्नर के नाबाद अर्धशतकों की मदद से इंडियम प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को चार रन से हराकर आईपीएल सात में पहली जीत दर्ज की.

Advertisement
X
सनराइजर्स से हारे डेयरडेविल्स
सनराइजर्स से हारे डेयरडेविल्स

आरोन फिंच और डेविड वार्नर के नाबाद अर्धशतकों की मदद से इंडियम प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को चार रन से हराकर आईपीएल सात में पहली जीत दर्ज की.

Advertisement

सनराइजर्स ने फिंच (नाबाद 88) और वार्नर (नाबाद 58) के अर्धशतकों और दोनों के बीच दूसरे विकेट की 128 रन की अटूट साझेदारी की मदद से एक विकेट पर 184 रन बनाए. फिंच ने 53 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के मारे जबकि वार्नर ने 45 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और तीन छक्के जड़े.

इसके जवाब में दिल्ली की टीम सलामी बल्लेबाजों मुरली विजय (52) और क्विंटन डि काक (48) की उम्दा पारियों के बावजूद चार विकेट पर 180 रन ही बना सकी. मनोज तिवारी (13 गेंद में नाबाद 23) और जेपी डुमिनी (सात गेंद में नाबाद 20) ने सिर्फ 3.1 ओवर में 45 रन की अटूट साझेदारी की लेकिन हार को टाल नहीं सके. हैदराबाद ही यह तीन मैचों में पहली जीत जबकि दिल्ली की चार मैचों में तीसरी हार है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को विजय और डि काक ने 11.2 ओवर में 99 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई.

Advertisement

विजय को शुरुआत में लय में आने के लिए जूझना पड़ा लेकिन डि काक ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया. डि काक ने डेल स्टेन पर लॉन्‍ग लेग पर छक्का जड़ा और विजय के साथ मिलकर छह ओवर में टीम का स्कोर 44 रन तक पहुंचाया. डि काक ने डेरेन सैमी और करण शर्मा पर भी दो दो चौके मारे. विजय ने भी लय में आने के बाद भुवनेश्वर कुमार पर तीन चौके जड़े जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा की गेंद को एक्सट्रा कवर पर छह रन के लिए भेजा.

विजय ने सैमी पर चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर लॉन्‍ग ऑन पर स्टेन को कैच दे बैठे. उन्होंने 40 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का जड़ा. अंगुली की चोट से उबरने के बाद टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रहे कप्तान केविन पीटरसन (16) और दिनेश कार्तिक (15) को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा. पीटरसन पहली 13 गेंद पर पांच रन ही बना पाए. उन्होंने हालांकि सैमी पर छक्का जड़कर अपने तेवर दिखाए.

दिल्ली की टीम को अंतिम चार ओवर में जीत के लिए 56 रन की दरकार थी. पीटरसन ने स्टेन पर चौका जड़ा लेकिन कार्तिक (15) ने डीप मिडविकेट पर लोकेश राहुल को कैच थमा दिया. पीटरसन भी अगली गेंद पर सैमी को कैच दे बैठे. तिवारी और डुमिनी ने संघर्ष किया लेकिन अपनी टीम को तीसरी हार से नहीं बचा सके.

Advertisement

इससे पहले फिंच और वार्नर की पारियों की बदौलत सनराइजर्स ने आईपीएल इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा किया. इससे पहले हैदराबाद का सर्वश्रेष्ठ स्कोर तीन विकेट पर 178 रन था जो उसने 13 मई 2013 को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मुंबई में बनाया था.

हैदराबाद को दिल्ली के खराब क्षेत्ररक्षण और दिशाहीन गेंदबाजी का भी फायदा मिला. दिल्ली के क्षेत्ररक्षकों ने कम से कम तीन आसान कैच टपकाए. हैदराबाद को कप्तान शिखर धवन (33) और फिंच की सलामी जोड़ी ने 56 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. फिंच ने शाहबाज नदीम के पहले ओवर में चौके से खाता खोलने के बाद मोहम्मद समी पर लगातार दो चौके मारे.

धवन ने भी पांचवें ओवर में वेन पार्नेल की पहली तीन गेंद पर दो चौके और एक छक्का मारा. वह हालांकि अगली गेंद पर भाग्यशाली रहे जब प्वाइंट पर मनोज तिवारी ने उनका आसान कैच टपका दिया. धवन और फिंच ने पावर प्ले के छह ओवर में टीम का स्कोर 55 रन तक पहुंचाया.

केविन पीटरसन ने सातवें ओवर में बायें हाथ के स्पिनर नदीम को दोबारा गेंद थमाई और उन्होंने दूसरी गेंद पर ही धवन को कप्तान के हाथों कैच कराके अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. धवन ने 22 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा. इस ओवर में वार्नर भी भाग्यशाली रहे जब गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया लेकिन विकेटकीपर दिनेश कार्तिक इसे लपकने में नाकाम रहे. फिंच ने 15वें ओवर में लक्ष्मी रतन शुक्ला को निशाना बनाते हुए उनकी लगातार गेंदों पर छक्का और दो चौके जड़े और इस दौरान 37 गेंद में अर्धशतक भी पूरा किया. वार्नर को 31 रन के निजी स्कोर पर दूसरा जीवनदान मिला जब तिवारी एक बार फिर कैच लपकने में नाकाम रहे. इस बार भी दुर्भाग्यशाली गेंदबाज पार्नेल ही थे.

Advertisement

वार्नर ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए नदीम पर छक्का जड़ा. फिंच ने 18वें ओवर में जयदेव उनादकट पर लगातार तीन चौके और छक्का जड़कर 21 रन जुटाए. दोनों ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिससे टीम अंतिम छह ओवर में 85 रन जोड़ने में सफल रही. वार्नर ने इस दौरान मोहम्मद समी पर छक्के और फिर एक रन के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. नदीम को छोड़कर दिल्ली के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए. उनादकट ने चार ओवर में 43, पार्नेल ने 38 जबकि शमी ने 36 रन लुटाए.

Advertisement
Advertisement