अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा के पिता वेनू उथप्पा और दो अन्य लोगों के खिलाफ उनकी पत्नी पर कथित तौर पर अत्याचार करने का मामला दर्ज किया गया है.
कोडागु के पुलिस अधीक्षक अनुचेथ ने यहां प्रेट्र को बताया, ‘हमने रॉबिन उथप्पा के पिता सहित तीन लोगों के खिलाफ उनकी पत्नी रोजलीन उथप्पा पर कथित तौर पर अत्याचार करने का मामला दर्ज किया.’ उन्होंने बताया कि मामला मंगलवार को दर्ज किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि अन्य दो आरोपियों में वेनू उथप्पा के रिश्तेदार केल्विन वर्गीज और उनकी पत्नी मंजूश्री शामिल हैं.
यह जोड़ा बेंगलूर में वेनू के घर पर ठहरा हुआ था, यहां रहने के दौरान ही उन्होंने क्रिकेटर की मां के साथ लड़ाई की थी.
अनुचेथ ने बताया कि रोजलीन ने शिकायत की कि केल्विन ने कथित तौर पर उनके हाथ खींचे और वेनू चुपचाप देखते रहे. उन्होंने केल्विन को ऐसा करने से रोकने के लिए कुछ नहीं किया.
अनुचेथ ने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 498-ए 506 और 323 के तहत मामला दर्ज किया है.
उन्होंने बताया कि क्रिकेटर के माता पिता के बीच संबंध मधुर नहीं थे.