scorecardresearch
 

क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के पिता और दो अन्य के खिलाफ अत्याचार का मामला

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा के पिता वेनू उथप्पा और दो अन्य लोगों के खिलाफ उनकी पत्नी पर कथित तौर पर अत्याचार करने का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा के पिता वेनू उथप्पा और दो अन्य लोगों के खिलाफ उनकी पत्नी पर कथित तौर पर अत्याचार करने का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

कोडागु के पुलिस अधीक्षक अनुचेथ ने यहां प्रेट्र को बताया, ‘हमने रॉबिन उथप्पा के पिता सहित तीन लोगों के खिलाफ उनकी पत्नी रोजलीन उथप्पा पर कथित तौर पर अत्याचार करने का मामला दर्ज किया.’ उन्होंने बताया कि मामला मंगलवार को दर्ज किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि अन्य दो आरोपियों में वेनू उथप्पा के रिश्तेदार केल्विन वर्गीज और उनकी पत्नी मंजूश्री शामिल हैं.

यह जोड़ा बेंगलूर में वेनू के घर पर ठहरा हुआ था, यहां रहने के दौरान ही उन्होंने क्रिकेटर की मां के साथ लड़ाई की थी.

अनुचेथ ने बताया कि रोजलीन ने शिकायत की कि केल्विन ने कथित तौर पर उनके हाथ खींचे और वेनू चुपचाप देखते रहे. उन्होंने केल्विन को ऐसा करने से रोकने के लिए कुछ नहीं किया.

अनुचेथ ने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 498-ए 506 और 323 के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि क्रिकेटर के माता पिता के बीच संबंध मधुर नहीं थे.

 

Advertisement
Advertisement