scorecardresearch
 

हेजलवुड रिकॉर्डबुक में शामिल, डेब्यू टेस्ट में लिए 5 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भारत के खिलाफ गाबा मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पांच विकेट लेकर अपना नाम रिकॉर्डबुक में दर्ज करा लिया. हेजलवुड डेब्यू टेस्ट में पारी में पांच विकेट लेने वाले 33वें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं.

Advertisement
X
जोश हेजलवुड
जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भारत के खिलाफ गाबा मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पांच विकेट लेकर अपना नाम रिकॉर्डबुक में दर्ज करा लिया. हेजलवुड डेब्यू टेस्ट में पारी में पांच विकेट लेने वाले 33वें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं.

Advertisement

मैच के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का विकेट लेने वाले हेजलवुड ने दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी और रविचंद्रन अश्विन के रूप में तीन और अहम विकेट हासिल किए. उन्होंने 68 रन देकर पांच विकेट लिए. हेजलवुड से पहले जेम्स पेटिंसन ने 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 रन देकर पांच विकेट लिए थे. मौजूदा टेस्ट टीम में शामिल स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन भी यह कारनामा कर चुके हैं. लियोन ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ 34 रन देकर पांच विकेट लिए थे.

हेजलवुड, लियोन और पेटिंसन के अलावा पैट कमिंस (79-6), जेसन क्रेजा (215-8), स्टुअर्ट क्लार्क (55-5), ब्रेट ली (47-5), एसएच कुक (39-5), एआईसी डोडेमेड (58-6), पीएल टेलर (78-6) ने डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीके केंडाल का है, जिन्होंने 1877 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट आगाज करते हुए 55 रन देकर पांच विकेट लिए थे.

Advertisement

इस सूची में डेनिल लिली का भी नाम है, जिन्होंने 1971 में इंग्लैंड के खिलाफ 84 रन देकर पांच विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से आरएएल मैसी के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. अपने करियर के पहले टेस्ट में मैसी ने 1972 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में दोनों पारियों में 8-8 विकेट लिए थे. वह डेब्यू टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं.

इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement