scorecardresearch
 

बिग बैश लीग में खेल सकते हैं एंड्रयू फ्लिंटॉफ

इंग्लैंड के पूर्व आलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ इस सत्र में बिग बैश लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल सकते हैं और इसलिए उनका जल्द ही ब्रिस्बेन हीट से अनुबंध करने की संभावना है.

Advertisement
X
एंड्रयू फ्लिंटॉफ
एंड्रयू फ्लिंटॉफ

इंग्लैंड के पूर्व आलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ इस सत्र में बिग बैश लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल सकते हैं और इसलिए उनका जल्द ही ब्रिस्बेन हीट से अनुबंध करने की संभावना है.

Advertisement

ब्रिस्बेन हीट के मुख्य कोच स्टुअर्ट लॉ ने पुष्टि की कि फ्लिंटॉफ से बात चल रही है. उन्होंने ‘मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज’ से कहा, ‘हमारी फ्रेडी से बातचीत हुई और यदि सब कुछ ठीक रहा तो हम उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक यह पुष्टि करने की स्थिति में रहेंगे कि वह बिग बैश में हमारे लिये कुछ मैच खेलेगा.’

फ्लिंटाफ को घुटने की चोट के कारण 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा था लेकिन उन्होंने इस साल लंकाशायर की तरफ से टी20 क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में तीन मैच खेले जिनमें उन्होंने छह विकेट लिये और इस बीच दो पारियों में 21 रन बनाये.

इनपुटः भाषा से

Advertisement
Advertisement