scorecardresearch
 

मेवेदर ने जीती दुनिया की सबसे बड़ी फाइट, दांव पर थे 38 सौ करोड़ रुपये

अपने प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर में एक भी मैच नहीं हारने वाले मेवेदर ने 29 साल के आइरिश कोनॉर मैक्ग्रेगोर को 10वें राउंड में नॉक आउट कर दिया.

Advertisement
X
फ्लॉयड मेवेदर का कोनॉर मैक्ग्रेगोर पर प्रहार
फ्लॉयड मेवेदर का कोनॉर मैक्ग्रेगोर पर प्रहार

Advertisement

रिटायरमेंट के दो साल बाद रिंग में वापसी करते हुए फ्लॉयड मेवेदर ने बॉक्सिंग की दुनिया की सबसे बड़ा फाइट जीत कर इतिहास रच दिया है. अपने प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर में एक भी मैच नहीं हारने वाले मेवेदर ने 29 साल के आइरिश कोनॉर मैक्ग्रेगोर को 10वें राउंड में नॉक आउट कर दिया. लॉस वेगास के टी-मोबाइल एरीना में 40 साल के इस अमेरिकी दिग्गज ने मिक्स मॉर्शल आर्ट्स सुपरस्टार मैक्ग्रेगर को हराकर 50वीं जीत दर्ज की .

मेवेदर की यह 27वीं नॉक आउट जीत

मेवेदर ने 50 में से 27 बाउट नॉकआउट से जीती हैं. इस फाइट में मेवेदर पर 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 3832 करोड़ रुपये दांव पर रहा. एमएमए अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप के मुख्य कार्यकारी डाना वाइट के मुताबिक, 'यह पहली बार है, जब इस प्रकार की फाइट में इतना पैसा दांव पर लगा हो.'

Advertisement

टी मोबाइल एरीना में रहे 100% दर्शक

20,000 दर्शकों की क्षमता वाले टी मोबाइल एरीना स्टेडियम में इस मैच के लिए टिकटों की कीमत 100 डॉलर से 250 डॉलर (यानी करीब 6400 रुपये से लेकर 16 हजार तक) रखी गई. फाइट के प्रमोटर्स की मानें, तो इस फाइट को देखने के लिए 100 फीसदी दर्शक यहां मौजूद रहे.

मेवेदर दुनिया के सबसे अमीर एथलीट

मेवेदर ने अपनी आखिरी फाइट 12 सितंबर 2015 को लड़ी थी. 2700 करोड़ रु. के मालिक मेवेदर दुनिया के सबसे अमीर एथलीट हैं. इस फाइट का ऐलान दो महीने पहले जून में किया गया था. इस मुकाबले का लाइव प्रसारण 200 से ज्यादा देशों में किया गया. करीब 1 अरब लोगों ने इस मुकाबले का सीधा प्रसारण देखा.

2015 में मेवेदर से खिताब छिन गया था

गौरतलब है कि 2015 में मेनी पेकियाओ को हराकर वेल्टरवेट विश्व खिताब जीतने वाले मेवेदर से विश्व मुक्केबाजी संगठन ने यह खिताब छीन लिया गया था . मेवेदर को दो लाख डॉलर मंजूरी फीस जमा करनी थी, जो वह नहीं कर सके. जबकि उससे दो महीने पहले ही उन्होंने लास वेगास में हुए इस बहुचर्चित मुकाबले से 22 करोड़ डॉलर कमाए थे.

मेवेदर vs मैक्ग्रेगोर (86-85)

राउंड 1: 9-10

राउंड 2: 9-10

Advertisement

 राउंड 3: 9-10

 राउंड 4: 10-9

 राउंड 5: 10-9

 राउंड 6: 10-9

 राउंड 7: 10-9

 राउंड 8: 9-10

 राउंड 9: 10-9

 राउंड 10: नॉक आउट

 मेवेदर : 86

 मैक्ग्रेगोर : 85

 

Advertisement
Advertisement