scorecardresearch
 

फ्लायड मेवेदर से छीना गया डब्ल्यूबीओ वेल्टरवेट खिताब

दो महीने पहले मेनी पेकियाओ को हराकर वेल्टरवेट वर्ल्ड खिताब जीतने वाले फ्लायड मेवेदर से विश्व मुक्केबाजी संगठन ने यह खिताब छीन लिया है. मेवेदर को पिछले शुक्रवार तक दो लाख डॉलर मंजूरी फीस जमा करनी थी जो वह नहीं कर सके.

Advertisement
X
फ्लायड मेवेदर
फ्लायड मेवेदर

दो महीने पहले मेनी पेकियाओ को हराकर वेल्टरवेट वर्ल्ड खिताब जीतने वाले फ्लायड मेवेदर से विश्व मुक्केबाजी संगठन ने यह खिताब छीन लिया है. मेवेदर को पिछले शुक्रवार तक दो लाख डॉलर मंजूरी फीस जमा करनी थी जो वह नहीं कर सके.

Advertisement

02 मई को लास वेगास में हुए इस बहुचर्चित मुकाबले से उन्होंने 22 करोड़ डॉलर कमाये थे. डब्ल्यूबीओ नियमों के मुताबिक मुक्केबाजों को वर्ल्ड खिताब के मुकाबले में उतरने पर कमाई की तीन फीसदी फीस चुकानी होती है जो अधिकतम दो लाख डॉलर हो सकती है.

पुएर्तो रिको स्थित डब्ल्यूबीओ ने अपनी वेबसाइट पर पुष्टि की कि मेवेदर अब डब्ल्यूबीओ चैंपियन नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement