scorecardresearch
 

FC बार्सिलोना का साथ छोड़ेंगे लियोनेल मेसी, 17 साल पुराना संबंध खत्म

एफसी बार्सिलोना (FC Barcelona) ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि क्लब की उन्नति में योगदान के लिए लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का तहे दिल से आभार व्यक्त करता है और उसके व्यक्तिगत तथा पेशेवर जीवन में भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है.

Advertisement
X
सुपर स्टार लियोनेल मेसी का बार्सिलोना का साथ संबंध खत्म (फाइल-PTI)
सुपर स्टार लियोनेल मेसी का बार्सिलोना का साथ संबंध खत्म (फाइल-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लियोनेल मेसी और बार्सिलोना दोनों 17 साल बाद अलग हुए
  • नए समझौते के सौदे को लियोनेल मेसी ने स्वीकार नहीं किया
  • क्लब की उन्नति के लिए मेसी का तहे दिल से आभारः बार्सिलोना

फुटबॉल के सुपरस्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी का बार्सिलोना के साथ बरसों पुराना साथ अब खत्म हो गया है. एफसी बार्सिलोना ने खुद ही इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मेसी अब क्लब के साथ खेल जारी नहीं रखेंगे.

Advertisement

स्पेनिश फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना की वेबसाइट के अनुसार एफसी बार्सिलोना और लियोनेल मेसी के एक समझौते पर पहुंचने और दोनों पक्षों के बीच आज एक नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के स्पष्ट इरादे के बावजूद, यह वित्तीय और संरचनात्मक बाधाओं (स्पेनिश लीगा नियमों) के कारण नहीं हो  सका है.

क्लब के अनुसार, इस स्थिति के परिणामस्वरूप, मेसी एफसी बार्सिलोना में नहीं रहेंगे. दोनों पक्षों को इसे लेकर गहरा अफसोस है कि खिलाड़ी और क्लब की इच्छाएं अंततः पूरी नहीं होतीं.

इसे भी क्लिक करें --- Olympics: टोक्यो में आज होगा कमाल..! महिला हॉकी टीम भी लाएगी मेडल?

एफसी बार्सिलोना क्लब की उन्नति में योगदान के लिए लियोनेल मेसी का तहे दिल से आभार व्यक्त करता है और उसके व्यक्तिगत तथा पेशेवर जीवन में भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है.

लियोनेल मेसी और बार्सिलोना दोनों अब अलग हो गए हैं. मेसी बतौर खिलाड़ी अब बार्सिलोना के लिए नहीं खेलेंगे. नए समझौते के सौदे को लियोनेल मेसी ने स्वीकार नहीं किया था. हालांकि कम वेतन शर्तों पर मेसी एक नए दीर्घकालिक सौदे के लिए इंतजार में थे. लेकिन अब कैटलन दिग्गजों ने पुष्टि की है कि आर्थिक और संरचनात्मक बाधाओं (स्पेनिश लीगा नियमों) के कारण करार खत्म हो गया है.

Advertisement

अर्जेंटीना के मेसी महज 16 साल की उम्र में बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के साथ जुड़ गए थे, तब से लेकर अब तक वह किसी और क्लब से नहीं खेले, जबकि कई अन्य बड़े क्लब उन्हें अपने साथ टीम में रखना चाहता था.

हालांकि कई सालों तक एक साथ रहने के बाद पिछले साल दोनों में अनबन की खबरें आई थीं. कई बार ऐसी खबरें आईं कि सुपरस्टार मेसी अब बार्सिलोना का साथ छोड़ने वाले हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इस साल जब जून में मेसी का बार्सिलोना के साथ करार खत्म हुआ तो लोगों को लगा कि इस बार दोनों का साथ छूट जाएगा, लेकिन अब अगस्त में यह बरसों पुराना संबंध इतिहास बन गया है.

मेसी ने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के साथ करीब 17 साल बिताए. इस दौरान उन्होंने क्लब को 30 से ज्यादा खिताब दिलाए. यही नहीं मेसी अर्जेंटीना की ओर से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं. मेसी क्लब के लिए ऑल टाइम टॉप स्कोरर रहे हैं. उन्होंने क्लब के सभी प्रतियोगिताओं में 778 मुकाबलों में 672 गोल किए.

 

Advertisement
Advertisement