scorecardresearch
 

इस बार फुटबॉल विश्व कप की भविष्यवाणी करेगा 'गिनी पिग'

पिछले फुटबॉल विश्व कप में पॉल ऑक्टोपस ने सही भविष्यवाणियां की थीं. पॉल अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसकी जगह लेने की तैयारी स्विट्जरलैंड के एक गिनी पिग ने कर ली है.

Advertisement
X
FIFA
FIFA

पिछले फुटबॉल विश्व कप में पॉल ऑक्टोपस ने सही भविष्यवाणियां की थीं. पॉल अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसकी जगह लेने की तैयारी स्विट्जरलैंड के एक गिनी पिग ने कर ली है.

Advertisement

मेडम शिवा हालांकि ब्राजील में सिर्फ अपनी घरेलू टीम के मैचों पर ध्यान दे रही है. यह 20 महीने का गिनी पिग पहले ही रविवार को होने वाले ग्रुप ई के पहले मुकाबले में इक्वाडोर पर स्विट्जरलैंड की जीत की भविष्यवाणी कर चुका है.

यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय विकास चैरिटी स्विससेड ने दी है जो मेडम शिवा के कौशल का परीक्षण कर रही है. इस गिनी पिग को फुटबाल के छोटे मैदान पर रखा गया जिसके दोनों छोरों पर स्विट्जरलैंड और इक्वाडोर के रंग थे. मेडम शिवा ने इस दौरान स्विट्जरलैंड को चुना.

Advertisement
Advertisement