विश्व कप के पहले मैच में ब्राजील की क्रोएशिया पर 3-1 से जीत ट्विटर पर भी छाई रही. इस मैच एक करोड़ 22 लाख ट्वीट किये गए.
ट्विटर के अनुसार 150 से अधिक देशों के लोगों ने ये ट्वीट किये हैं. अधिकांश ट्वीट में जापानी रैफरी युइची निशिमुरा का जिक्र है जिन्होंने ब्राजील को विवादित पेनल्टी दी थी.
विश्व कप में यह पहली बार नहीं हुआ है जब क्रोएशिया का मैच रैफरी की गलती के कारण सुर्खियों में रहा. इससे पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2006 विश्व कप के एक मैच ने भी इसी वजह से सुर्खियां बंटोरी थी.