scorecardresearch
 

रोनाल्डो के नहीं, मेसी के दीवाने हैं पेले

ब्राजील के दिग्गज फुटबालर पेले ने कहा है कि अगर उन्हें चुनना हो तो वह पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बजाय अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी को चुनेंगे.

Advertisement
X
पेले की फाइल फोटो
पेले की फाइल फोटो

ब्राजील के दिग्गज फुटबालर पेले ने कहा है कि अगर उन्हें चुनना हो तो वह पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बजाय अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी को चुनेंगे. पेले के अनुसार, मेसी को वह इसलिए चुनेंगे क्योंकि रोनाल्डो की अपेक्षा वह खुद गोल करने के अलावा गोल के अवसर बनाने में ज्यादा काबिल है.

Advertisement

रोनाल्डो स्पेन के शीर्ष लीग टूर्नामेंट 'ला लीगा' में इस समय 38 गोल के साथ सबसे आगे हैं, जबकि 12 गोल करने में उन्होंने मदद की है. दूसरी ओर मेसी ने अब तक 34 गोल किए हैं और 15 गोल के अवसर बनाए.

दोनों की तुलना नहीं कर सकते पेले ने कहा कि विश्व के इन दोनों शीर्ष स्ट्राइकरों में से किसी को नहीं चुनना चाहते, हालांकि उन्हें लगता है कि बार्सिलोना के लिए खेलने वाले मेसी का पलड़ा भारी है. स्पेन के रेडियो चैनल ने पेले के हवाले से कहा, ऐसा नहीं है कि मैं मेसी और रोनाल्डो में से किसी एक को अधिक पसंद करता हूं. जब लोग मुझसे पूछते हैं तो मैं हमेशा कहता हूं कि आप उन दोनों की तुलना नहीं कर सकते.

पेले ने कहा, 'रोनाल्डो महान खिलाड़ी हैं, स्ट्राइकर के रूप में वह अधिक आक्रामक हैं और अधिक गोल करने की क्षमता रखते हैं. मेसी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो गोल तो करते ही हैं, साथ ही वह अपने साथी खिलाड़ियों के लिए गोल के अवसर भी पैदा करते हैं.

Advertisement

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement