फुटबॉल की दुनिया के बेस्ट स्ट्राइकर्स में से एक ब्राजीलियन रोनाल्डो पहली बार भारत आ सकते हैं. दरअसल ब्राजील नेशनल टीम और रियाल मैड्रिड के उनके पूर्व साथी रॉबर्टो कार्लोस ने रोनाल्डो को दिल्ली का मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है.
रॉबर्टो कार्लोस के न्यौते पर आ सकते हैं रोनाल्डो
गौरतलब है कि स्टार राइट बैक कार्लोस आईएसएल की दिल्ली फ्रेंचाइजी 'दिल्ली डायनमोज' के मार्की प्लेयर कम मैनेजर हैं. इससे पहले तीन नवंबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए दिल्ली बनाम नार्थ-ईस्ट यूनाईटेड के मैच के दौरान दर्शकों के बीच ब्रिटेन के स्टार मुक्केबाज आमिर खान भी मौजूद थे. आपको बता दें कि फील्ड के साथ ही ऑफ द फील्ड भी कार्लोस और रोनाल्डो अच्छे दोस्त हैं और कार्लोस अक्सर ही रोनाल्डो से फोन पर बात करते रहते हैं. कार्लोस के लिए दुभाषिए का भी काम करने वाले दिल्ली डाइनामोज के मीडिया मैनेजर रेनाटा मिलिंगटन ने कहा, 'रॉबर्टो कार्लोस और रोनाल्डो सबसे अच्छे दोस्तों की तरह हैं. कार्लोस रोज उनसे बात करते हैं और उन्होंने रोनाल्डो को डायनमोज का मैच देखने के लिए आमंत्रित भी किया है.