scorecardresearch
 

फुटबॉलर्स की पत्नियों व गर्लफ्रेंड्स के लिए और सिक्योरिटी गार्ड

मैनचेस्टर सिटी, लीवरपूल, चेलसी, आर्सनल और मैनचेस्टर युनाइटेड जैसे क्लबों ने वर्ल्ड कप के दौरान अपने खिलाड़ियों की पत्नियों और प्रेमिकाओं की सुरक्षा के लिये अतिरिक्त गार्ड नियुक्त किये हैं.

Advertisement
X
मेसी व एंटोनेला रोकुजो, करीम बेंजमा व साराह विलियम्स और रोनाल्‍डो व इरिना श्‍याक
मेसी व एंटोनेला रोकुजो, करीम बेंजमा व साराह विलियम्स और रोनाल्‍डो व इरिना श्‍याक

मैनचेस्टर सिटी, लीवरपूल, चेलसी, आर्सनल और मैनचेस्टर युनाइटेड जैसे क्लबों ने वर्ल्ड कप के दौरान अपने खिलाड़ियों की पत्नियों और प्रेमिकाओं की सुरक्षा के लिये अतिरिक्त गार्ड नियुक्त किये हैं.

Advertisement

द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया कि सभी फुटबालर उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने अपने अपने क्लबों से बात करके उनकी सुरक्षा के आधुनिक इंतजाम किये हैं.

शीर्ष क्लबों ने फुटबॉलरों को बताया है कि सुरक्षा टीमें उनके होटलों के आसपास अतिरिक्त गश्त करेंगी. पेशेवर फुटबॉलर्स संघ के सहायक मुख्य कार्यकारी जान ब्रामाल ने कहा कि सुरक्षा को लेकर फुटबॉल क्लब अब अधिक सक्रिय हो गए हैं. खिलाड़ियों के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है ताकि वे अपना ध्यान खेल पर फोकस कर सकें.

Advertisement
Advertisement