scorecardresearch
 

आखिरकार अंक जुटाने में कामयाब रही फोर्स इंडिया

फोर्स इंडिया के दोनों चालक निको हल्केनबर्ग और सर्जियो पेरेज फॉर्मूला-1 रेस ब्रिटिश ग्रांप्री के 5.8 किलोमीटर सिल्वरस्टोन सर्किट पर रविवार को अंक हासिल करने में सफल रहे.

Advertisement
X
फोर्स इंडिया के ड्राइवर्स निको हल्केनबर्ग और सर्जियो पेरेज (फाइल फोटो)
फोर्स इंडिया के ड्राइवर्स निको हल्केनबर्ग और सर्जियो पेरेज (फाइल फोटो)

फोर्स इंडिया के दोनों चालक निको हल्केनबर्ग और सर्जियो पेरेज फॉर्मूला-1 रेस ब्रिटिश ग्रांप्री के 5.8 किलोमीटर सिल्वरस्टोन सर्किट पर रविवार को अंक हासिल करने में सफल रहे.

Advertisement

दोनों ड्राइवरों ने हासिल किए अंक
हल्केनबर्ग ने जहां सातवें स्थान पर रहकर छह अंक, वहीं पेरेज ने नौवें स्थान के साथ रेस का समापन किया और टीम के लिए दो अंक जुटाए. 52 लैप वाली यह रेस रोमांच से भरपूर थी.

हैमिल्टन ने जीता लगातार दूसरा खिताब
ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन ने लगातार दूसरी खिताबी जीत हासिल की, हालांकि सिल्वरस्टोन सर्किट पर उनकी यह कुल तीसरी जीत रही. मर्सिडीज के उनके साथी चालक निको रोसबर्ग दूसरे, जबकि फेरारी के सेबास्टियन वेट्टल तीसरे स्थान पर रहे. फोर्स इंडिया की ओर से हल्केनबर्ग ने नौवें और पेरेज ने 11वें स्थान से शुरुआत करते हुए रेस के समापन तक अपनी-अपनी स्थितियों में सुधार किया.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement