अगले महीने क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भले ही बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर मौजूद ना हो लेकिन सहारा फोर्स इंडिया ने अपनी रेसिंग कारों पर उनके सम्मान में मास्टर ब्लास्टर हैशटैग लगाया है.
इसके बारे में सहारा फोर्स इंडिया के टीम प्रिंसिपल विजय माल्या ने कहा, 'यह मास्टर ब्लास्टर का हैशटैग अपने आप में सब कुछ कह देता है. फार्मूला वन में ही सही लेकिन एक भारतीय टीम होने के नाते हम भी सचिन और उनकी उपलब्धियों के जबर्दस्त कायल हैं. उन्हें अच्छी विदाई देना हमारी इच्छा ही नहीं बल्कि हमारा फर्ज है.'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर सचिन यहां होते तो मैं एफवन के दुनिया भर के दर्शकों के सामने उन्हें गले लगाकर उनका अभिवादन करना चाहता. तेंदुलकर अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में अपना 200वां और आखिरी टेस्ट खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं.
फार्मूला वन के शौकीन तेंदुलकर टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिये 27 अक्तूबर से हरियाणा के लाहली में मुंबई के लिये रणजी मैच खेलेंगे. फोर्स इंडिया की कार के सामने वाले हिस्से पर हैशटैग के साथ मास्टर ब्लास्टर लिखा है. फार्मूला वन के शौकीन तेंदुलकर को इससे पहले सात बार के चैम्पियन माइकल शूमाकर फेरारी कार भी तोहफे में दे चुके हैं.