scorecardresearch
 

फोर्स इंडिया ने उतारी F1 2016 की नई कार VJM09

फॉर्मूला वन टीम फोर्स इंडिया ने 2016 की अपनी नई कार वीजेएम09 को सोमवार को सबके सामने पेश किया. टीम के चालकों-निको हल्केनबर्ग और सर्गिओ पेरेज ने कार का अनावरण किया. इन दोनों के साथ टीम के डेवलपमेंट ड्राइवर अल्फोंसो सेलिस भी मौजूद थे.

Advertisement
X
फोर्स इंडिया की VJM09 फॉर्मूला वन कार
फोर्स इंडिया की VJM09 फॉर्मूला वन कार

फॉर्मूला वन टीम फोर्स इंडिया ने 2016 की अपनी नई कार वीजेएम09 को सोमवार को सबके सामने पेश किया. टीम के चालकों-निको हल्केनबर्ग और सर्गिओ पेरेज ने कार का अनावरण किया. इन दोनों के साथ टीम के डेवलपमेंट ड्राइवर अल्फोंसो सेलिस भी मौजूद थे.

Advertisement

पिछले साल फोर्स इंडिया कंस्ट्रक्टर्स तालिका में देरी से शुरुआत के बाद भी पांचवें स्थान पर रही थी.

टीम के तकनीकी निदेशक एंड्रयू ग्रीन ने कहा, ‘आप यह कह सकते हैं कि पिछले साल की बी-स्पेक कार के आधार पर ही हमने इस कार को बनाया है. हम उस स्थिति में थे जहां हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा था. हमें जो सूचना मिली उसे हमने हमारी उम्मीदों के हिसाब से रूप दिया. इसलिए हम जानते थे कि हम एक अच्छा मंच तैयार कर रहे हैं.’

f1.com के मुताबिक, वीजेएम09 सत्र के पहले परीक्षण के लिए आने वाली कारों में से एक होगी.

दूसरी तरफ, टोरो रोस्सो 29 फरवरी को अधिकारिक रूप से नई कार का अनावरण करने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement