scorecardresearch
 

फार्मूला वन के डॉक्टर रहे हार्टस्टीन ने माइकल शूमाकर की तबीयत के बारे में दी गंभीर चेतावनी

फार्मूला वन के पूर्व मुख्य चिकित्सक ने कहा कि माइकल शूमाकर के शुरुआती उपचार में गंभीर चूकें हुई जिससे उनकी स्थिति बदतर हो सकती है.

Advertisement
X
माइकल शूमाकर (फाइल फोटो)
माइकल शूमाकर (फाइल फोटो)

फार्मूला वन के पूर्व मुख्य चिकित्सक ने कहा कि माइकल शूमाकर के शुरुआती उपचार में गंभीर चूकें हुई जिससे उनकी स्थिति बदतर हो सकती है. द इंडिपेंडेंट में छपी खबर के मुताबिक उन्होंने चेताया कि समय बढ़ने के साथ स्कीइंग दुर्घटना में घायल हुए इस पूर्व फार्मूला वन ड्राइवर के स्वस्थ होने की संभावना कम होती जा रही है.

Advertisement

गैरी हार्टस्टीन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि उन्हें कुछ सूत्रों से पता चला कि इस जर्मन खिलाड़ी के शुरुआती उपचार में गलतियां की गई थी. उन्होंने लिखा है, 'मैं समझता हूं कि माइकल के शुरुआती उपचार में गंभीर चूक हुई. इन गलतियों से माइकल की स्थिति बदतर हो सकती है.

हार्टस्टीन ने बाद में ट्विटर पर साफ किया कि उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले के उपचार का जिक्र किया और ग्रैनोबल अस्पताल के स्तर पर सवाल नहीं उठाये जहां सात बार के विश्व चैंपियन का उपचार चल रहा है.

Advertisement
Advertisement