फीफा के पूर्व शीर्ष अधिकारी चक ब्लेजर ने बुधवार को कोर्ट में रिश्वत लेने की बात स्वीकार कर सबको सकते में डाल दिया है. ब्लेजर ने कोर्ट में कहा कि उसने फीफा पदाधिकारियों के साथ मिलकर 1998 और 2010 फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए रिश्वत ली थी.
न्यूयॉर्क के कोर्ट में पेश दस्तावेजों में ब्लेजर ने रिश्वत लेने और काले धन को वैध करने की बात स्वीकार की है. ब्लेजर इन दिनों बीमार चल रहे हैं और न्यूयॉर्क के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
ब्लेजर ने कहा कि वह और फीफा के कार्यकारिणी समिति के अन्य अधिकारियों ने 2010 वर्ल्ड कप के मेजबानी दक्षिण अफ्रीका को देने के बदले रिश्वत ली थी. फीफा में अमेरिका भ्रष्टाचार की जांच में जुटा हुआ है और ब्लेजर के इस बयान से इस मामले में और बड़े खुलासे भी हो सकते हैं. 1998 का फीफा वर्ल्ड कप फ्रांस में खेला गया था.
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार केस के चलते ही फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था.