जर्मनी के पूर्व इंटरनेशनल फुटबॉलर थॉमस हिट्सपर्गर ने खुलासा किया है कि वो 'गे' हैं. उन्होंने कहा कि इस खुलासे का मकसद पेशेवर खिलाड़ियों के बीच समलैंगिकता पर चर्चा को बढ़ावा देना है.
हिट्सपर्गर ने कहा, 'मैं इसलिए यह खुलासा कर रहा हूं क्योंकि मैं पेशेवर खिलाडि़यों के बीच समलैंगिकता पर चर्चा को बढ़ावा देना चाहता हूं. हाल के वर्षों में मुझे महसूस हुआ कि मुझे एक पुरुष के साथ रहना पसंद है.' इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि संन्यास लेने के चार महीने बाद उन्हें लगता है कि इस बारे में बात करने का अब सही समय है जिसे पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है. हिट्सपर्गर ने जर्मनी की तरफ से 52 मैच खेले जिनमें 2006 का वर्ल्ड कप भी शामिल है.
हिट्सपर्गर को मिला दिग्गजों का समर्थन...
हिट्सपर्गर के खुलासे के बावजूद उनके साथी खिलाड़ियों और ब्रिटिश पीएम ने उनका समर्थन किया है. जर्मनी के साथी खिलाडि़यों में आर्सेनल के लुकास पोडोलस्की ने उनकी तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'साहसिक और सही फैसला. थॉमस हिट्सपर्गर के लिए सम्मान.' हिट्सपर्गर के समर्थन में ट्विटर पर उनके पूर्व क्लब एशटन विला और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान गैरी लिनेकर का भी मेसेज था. ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भी उनकी तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'मैं हमेशा ही थॉमस हिट्सपर्गर के पिच पर प्रदर्शन की तारीफ करता था लेकिन मैं आज उन्हें उससे कहीं ज्यादा सराहता हूं. यह एक साहसिक और महत्वपूर्ण कदम था.' विवादास्पद क्यूपीआर के मिडफील्ड जोए बार्टन ने भी उनके समर्थन में ट्वीट किया.
पिछले साल संन्यास लेने से पहले हिट्सपर्गर जर्मनी, इंग्लैंड, इटली में एस्टन विला, एवरर्टन, वोल्फ्सबर्ग और लाजियो के साथ खेल चुके हैं. फुटबॉल की दुनिया में उनसे पहले समलैंगिक होने की बात स्वीकार करने वाले पूर्व खिलाड़ी नोर्विच और नॉटिंघम फोरस्ट स्ट्राइकर जस्टिन फाशानु हैं. जिन्होंने 1990 में स्वीकारा था. लेकिन आठ साल बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली थी, तब वह 37 साल के थे.