scorecardresearch
 

पूर्व हॉकी कोच कार्वाल्हो ने की वर्तमान कोच की निंदा

पूर्व भारतीय हॉकी कोच जोकिम कार्वाल्हो ने किसी भी टूर्नामेंट से पहले लंबी अवधि के शिविर लगाने की रणनीति की कड़ी आलोचना की है.

Advertisement
X

पूर्व भारतीय कोच और ओलंपियन जोकिम कार्वाल्हो ने किसी भी टूर्नामेंट से पहले लंबी अवधि के शिविर लगाने की रणनीति की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान कोच माइकल नोब्स दिसंबर में होने वाली विश्व सीरीज हॉकी से ओलंपिक क्वालीफायर के लिये खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं.

Advertisement

कार्वाल्हो ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिये खिलाड़ियों का चयन करने के लिये सर्वश्रेष्ठ मंच हो सकता है. मैं पहले भी लंबी अवधि के शिविर लगाने के खिलाफ था और इस सीरीज से खिलाड़ी इन शिविरों की बेवजह की थकान से बच सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘भारत को अगले साल के शुरू में ओलंपिक क्वालीफायर में भाग लेना है और कोच विश्व सीरीज हॉकी में खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर टीम का चयन कर सकते हैं.’

कार्वाल्हो ने इसके साथ ही हॉकी इंडिया और भारतीय हॉकी महासंघ के बीच चल रही तनातनी को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया और एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों को 25 हजार रुपये देने के लिये हाकी इंडिया की आलोचना भी की.

उन्होंने कहा, ‘जो हॉकी के सर्वेसर्वा बने हुए हैं उन्हें प्रशासन चलाने का अनुभव ही नहीं है. खिलाड़ियों को 25 हजार रुपये देना उनका अपमान है. खिलाड़ियों का सम्मान होना चाहिए अपमान नहीं. डब्ल्यूएसएच में कम से कम खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के अनुरूप पैसा तो मिल रहा है. यह जूनियर खिलाड़ी भी आसानी से दो लाख रुपये कमा लेगा.’

Advertisement
Advertisement