scorecardresearch
 

भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान की सड़क दुर्घटना में मौत

भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान और आरसीएफ कपूरथला की वर्तमान कोच शशि बाला की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान और आरसीएफ कपूरथला की वर्तमान कोच शशि बाला की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. कपूरथला-चंडीगढ़ के मार्ग में स्थित कहमा गांव के निकट हुई इस कार दुर्घटना में दो और लोगों की भी जान चली गयी.

Advertisement

दुर्घटना में बेटे और ड्राइवर की भी मौत
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब बीते रविवार की रात बाला की कार विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य वाहन से टकरा गयी कार में 47 वर्षीय बाला के साथ उनके बेटे, बेटी और ड्राइवर सवार थे. पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में मरने वालों में बाला का 14 वर्षीय बेटा अग्रिम और कार का चालक अत्तर सिंह (35वर्ष) शामिल हैं. सोमवार दिन में गुरदासपुर के गांव बरनाला में माँ-बेटे की चिता को अग्नि दी गयी इस मौके पर अंतिम विदाई के लिए मृतक शशिबाला के रिश्तेदार, जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.

बुरी तरह घायल है बेटी
जबकि बाला की 20 वर्षीय बेटी वर्निका इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गयी जिसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. शशि बाला भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान थी और अभी आरसीएफ कपूरथला की हाकी कोच थी. वह अपने बेटे और बेटी के साथ कपूरथला से चंडीगढ़ जा रही थी. पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के समय अन्य वाहन में सवार नौ लोग भी घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

हॉकी इंडिया ने जताया शोक
हॉकी इंडिया ने भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान शशि बाला की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने एक बयान में कहा, 'हॉकी इंडिया भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान और उनके 15-वर्षीय बेटे की असामयिक मृत्यु से बेहद दुखी है. पूरा हॉकी जगत वैसे व्यक्तित्व की मृत्यु पर शोक व्यक्त करता है जिन्होंने भारतीय हॉकी में अहम योगदान दिया.' आपको बता दें कि 45 साल की शशिबाला का जन्म गुरदासपुर के गांव बरनाला में हुआ था शशिबाला और उनकी 4 बहनें सभी खेलों से जुड़ी हैं. शशि बाला ने वर्ष 1987 में अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण किया था और 1998 एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप में राष्ट्रीय टीम की सदस्य के तौर पर भाग लिया था. उन्होंने 1997 एफआईएच महिला विश्व कप क्वालीफायर्स में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने रेलवे की हॉकी टीम की कोच के तौर पर भी योगदान दिया और उसके बाद वह हाकी पंजाब की चयनकर्ता बनी.

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement