टाटा फुटबॉल अकादमी (टीएफए) के सीनियर कोच और पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर पी विजय कुमार का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 57 साल के थे.
टीएफए के प्रशासक मुकुल विनायक चौधरी ने बताया कि 1996 में टीएफए में कोच नियुक्त किए गए कुमार ने सुबह लगभग तीन बजकर 30 मिनट पर बैचेनी महसूस की. जब उन्हें टाटा अस्पताल लाया गया तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके परिवार में पत्नी और पुत्री है.
कुमार ने कोलकाता में 1987 में सैफ खेलों में और 1990 में अबुधाबी में प्री वर्ल्ड कप क्वालीफाईंग मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार और बंगाल का प्रतिनिधित्व किया.
इनपुट: भाषा