scorecardresearch
 

इस क्रिकेटर को मिली बड़ी राहत, BCCI से मिली खेलने की मंजूरी

स्पॉट फिक्सिंग (2013) मामले में प्रतिबंध खत्म होने के बाद बीसीसीआई से खेलने की मंजूरी मिलने पर मुंबई के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर अंकित चव्हाण ने कहा कि कोरोना महामारी और मानसून के बावजूद वह मैदान पर उतरने को बेताब हैं.

Advertisement
X
Ankeet Chavan (File, AFP)
Ankeet Chavan (File, AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिकेट में वापसी को हरी झंडी मिलने के बाद खेलने को बेकरार चव्हाण
  • 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था

स्पॉट फिक्सिंग (2013) मामले में प्रतिबंध खत्म होने के बाद बीसीसीआई से खेलने की मंजूरी मिलने पर मुंबई के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर अंकित चव्हाण ने कहा कि कोरोना महामारी और मानसून के बावजूद वह मैदान पर उतरने को बेताब हैं.

Advertisement

35 साल के अंकित को बीसीसीआई ने मंगलवार को फिर से खेलने की अनुमति दे दी. अंकित ने कहा, ‘यह प्रतिबंध सितंबर 2020 को ही खत्म हो गया था. अब मैं कुछ भी खेलने को तैयार हूं. मुझे मैदान पर उतरने का इंतजार है.’

उन्होंने कहा, ‘कोरोना महामारी और मानसून के कारण मैदान बंद होंगे, लेकिन जब भी मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा, मैं इंतजार कर रहा हूं.’

एस. श्रीसंत के साथ उन पर 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में शामिल होने के कारण आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था. पिछले साल बीसीसीआई के लोकपाल जस्टिस (सेवानिवृत्त) डीके जैन ने श्रीसंत और अंकित पर लगा आजीवन प्रतिबंध घटाकर सात साल का कर दिया था .

अंकित चव्हाण ने 2011-2013 तक राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल 13 मुकाबले खेले थे. इस दौरान उन्होंने 40.75 की औसत से 8 विकेट अपने नाम किए थे. अंकित चव्हाण ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए 18 प्रथम श्रेणी और 20 लिस्ट ए मैचों में हिस्सा लिया है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 53 और लिस्ट-ए मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement